क्राइम
Credit Card रखने वाले हो जाएं सावधान, एक गलती से हो सकता है अकाउंट खाली, ऐसे बचाएं खुदकों
अब घर बैठे हमें लोन से लेकर बैंकिंग से जुड़ी कई सुविधाओं का लाभ उठाना आसान हो गया है। लेकिन, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बढ़ने के साथ ही इंटरनेट के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में भी काफी इजाफा हुआ है।
आज के समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत आम है। हम यूपीआई (UPI) या फिर डेबिड-क्रेडिट कार्ड के जरिये मिनटों में घर बैठे कोई भी ट्रांजैक्शन सेकेंड में कर लेते हैं। अब घर बैठे हमें लोन से लेकर बैंकिंग से जुड़ी कई सुविधाओं का लाभ उठाना आसान हो गया है। लेकिन, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बढ़ने के साथ ही इंटरनेट के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में भी काफी इजाफा हुआ है। स्कैमर्स आपके बैंक अकाउंट को खाली कर पैसे उड़ा ले जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे। जिनका इस्तेमाल करके स्कैमर्स लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन तरीकों के बारे में जानना जरूरी है –
ऐसे किया जा रहा है स्कैम
स्कैमर्स लोगों को धोखा देने के लिए मोबाइल पर एसएमएस करते है कि उसका क्रेडिट कार्ड पेंडिंग है। इसके साथ ही वो मैसेज में एक लिंक भी भेजते है। इसके बाद शख्स के लिंक पर क्लिक करते ही थर्ड पार्टी वेबसाइट खुल जाती है। वहां पर पेमेंट का ऑप्शन होता है और वहां जानकारी दी जाती है कि उसके क्रेडिट कार्ड पर कुछ रुपये का बकाया है। इस जानकारी को देखते ही सामने वाले को लगता है कि बैंक की तरफ से एसएमएस होगा जिसके बाद वो सभी डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर देते है।
ALSO READ: साइबर सुरक्षा की दिशा में हरियाणा पुलिस ने किया शानदार काम, बंद किए गए 55 लाख से अधिक फोन नंबर
इसके बाद कॉल आना शुरू हो जाता हैं। वो फोन करने वाला व्यक्ति खुद को बैंक का कर्मचारी बताता है। क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को बताया जाता है कि अगर वह अपने क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाते है, तो उसका कार्ड बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद उपभोक्ता डर के मारे वो पेमेंट करने का विचार बना लेते हैं। बाद उसको समझ आता है कि उनके साथ एक फ्रॉड हुआ है। स्कैम का नया तरीका है, जो स्कैमर्स कर रहे हैं। इसलिए, आपको ऐसे स्कैम से सावधान रहना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी
-अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जैसे- क्रेडिट नंबर, एक्सपायरी डेट या फिर सीवीवी नंबर आदि को साझा करने से बचें।
-इस बात का ध्यान रखें कि अपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट को ऑनलाइन न करें। क्यों कि इससे ठगी होने का रिस्क बढ़ जाता है।
-पासवर्ड को बदलते रहे।
– अपने क्रेडिट कार्ड को सही से रखें।
– यदि आपका क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है तो इसको फौरन ब्लॉक करा लें।