Connect with us

क्राइम

बेरोजगारों के लिए Cyber Fraud का ऑनलाइन कोर्स, Scam और Porn Video बनाने की दी जा रही Training

Published

on

बेरोजगारों के लिए Cyber Fraud का ऑनलाइन कोर्स, Scam और Porn Video बनाने की दी जा रही Training

देश और विदेश में Online के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और  Cyber Fraud में शामिल क्रिमिनल लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब तो साइबर ठगी करने के लिए युवाओं को Training तक दी जा रही है और जिस तरह किसी Course करने के लिए फीस देते हैं कि उसी तरीके से Cyber Fraud सिखाने के लिए भी फीस लेकर प्रॉपर ट्रेनिंग दी जा रही है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

जामताड़ा और मेवात में Cyber Crime Training

हाल के दिनों में गुजरात पुलिस ने साइबर क्राइम मामलों की जांच के बाद इसकी जानकारी दी है कि Cyber Crime Training के लिए जामताड़ा और मेवात के इलाके में काफी Training Centre हैं। यहां सोशल मीडिया पर उन बेरोजगार युवकों को निशाना बना रहे हैं जो पैसे कमाने के लिए इस तरह की Training लेकर आकर्षित हो रहे हैं।

Cyber Criminal साइबर ठगी की ट्रेनिंग के प्रचार के लिए Telegram App को चुना है। गुजरात पुलिस ने पिछले दिनों बनासकांठा जिले के 3 लोगों को Sim Cloning Racket में पकड़ा था और इन लोगों ने पूछताछ में बताया था कि बैंक धोखाधड़ी करने की Training झारखंड के जामताड़ा से ली थी।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

इसके बाद कुछ अन्य साइबर क्रिमिनल पुलिस के हत्थे चढ़ गए तो उन लोगों ने जामताड़ा के अलावा मेवात से ही Training लेने की जानकारी दी थी। दरअसल जामताड़ा को Cyber Fraud का गढ़ माना जाता है और यहां के सैकड़ों संख्या में लोग साइबर फ्रॉड का काम करते हैं और इनका  Connection देश भर में होने वाले साइबर फ्रॉड से होता है।

जामताड़ा और मेवात इलाके में जब साइबर ठगी करने वाला ठग पुराना हो जाता है तब साइबर ठगी को अंजाम देने के साथ-साथ नए लोगों को Training देने का भी काम करता है। इसके लिए बकायदा फीस भी लिया जाता है और ठगी की रकम में Commission भी लेते हैं।

ALSO READ: जामताड़ा के बाद सहारनपुर का ये गांव बना साइबर अपराध का गढ़, 80 से ज्यादा युवक बने शातिर ठगों का ऐसे हुआ खुलासा

Fake और Porn Video बनाने की दी जाती है ट्रेनिंग

पिछले कुछ वर्षों में फर्जी और Porn Video के माध्यम से Cyber Fraud की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है और Cyber Criminal आसानी से किसी भी युवक और युवती को Porn Video के नाम पर Blackmail कर ठगी को अंजाम देते हैं।

गुजरात पुलिस के मुताबिक मेवात के इलाके में Cyber Fraud Gang के क्रिमिनल नकली और अश्लील वीडियो बनाने की ट्रेनिंग देते हैं। इस तरह की ठगी में लोगों को नॉर्मल Video कर उनका चेहरा रिकॉर्ड कर लिया जाता है और बाद में नकली Porn Video बनाकर उनसे पैसा लिया जाता है। बताया जाता है कि Cyber Criminal युवाओं को नकली अश्लील वीडियो बनाने की Training दे रहे हैं और ट्रेनिंग देने के लिए एक ठगी की रकम का 10 फ़ीसदी हिस्सा तक लेते हैं। कोविड-19 लॉक डाउन के बाद Cyber Fraud का मामला लगातार बढ़ रहा है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading