Connect with us

क्राइम

Jharkhand: OLA का ड्राइवर बनकर घुमते थे साइबर अपराधी, लॉटरी दिलाने का झांसा देकर महिला से की ठगी

Published

on

Jharkhand: OLA का ड्राइवर बनकर घुमते थे साइबर अपराधी, लॉटरी दिलाने का झांसा देकर महिला से की ठगी

JHARKHAND: साइबर फ्रॉड के जाल में फंसकर कई लोग अपनी मेहनत का पैसा गंवा चुके हैं। हर दिन ऐसे मामले सामने आते है, जिसमें साइबर ठग आसानी से नए-नए तरीकों को अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हाल ही में ठगी एक का नया मामला झारखंड से सामने आया है। जिसमें केरल की महिला के साथ ठगी मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका

आपको बता दें, रांची पुलिस और केरल क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त छापेमारी कर 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक रांची और तीन बिहार के रहने वाले हैं। इन अपराधियों के पास से बीएमडब्ल्यू बाइक, आईफोन लग्जरी गाड़ियां सहित 85 एटीएम कार्ड की बरामद हुए है।

केरल क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक,  किराए के मकान में रहने वाले चारों साइबर अपराधियों ने देश भर में करोड़ों की साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने जब सामानों को जब्त किया तो पुलिस के भी होश उड़ गए। इन साइबर अपराधियों के पास से बीएमडब्ल्यू बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट लग्जरी गाड़ियां और आईफोन बरामद किए गए हैं।

ALSO READ: साइबर ठगों ने जालंधर के उद्योगपति की पत्नी से की लाखों की ठगी, तरीका जान हैरान हो जाएंगे आप

अपराधी साइबर ठगी के पैसों से कीमती सामानों की खरीदारी किया करते थे। हालांकि, शातिर बदमाश लोगों के आंखों में धूल झोंकने के लिए खुद को ओला का ड्राइवर बताया करते थे। रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि केरल की रहने वाली एक महिला को लॉटरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की। इस मामले में पुलिस ने छापेमारी की, जिसके बाद चार अपराधी पकड़े गए।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading