Connect with us

क्राइम

साइबर ठगों ने जालंधर के उद्योगपति की पत्नी से की लाखों की ठगी, तरीका जान हैरान हो जाएंगे आप

Published

on

साइबर ठगों ने जालंधर के उद्योगपति की पत्नी से की लाखों की ठगी, तरीका जान हैरान हो जाएंगे आप

देश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए एक और नया फॉर्मूला ढूंढ निकाला है। इस फॉर्मूले की मदद से ठगों ने जालंधर के उद्योगपति की पत्नी के नाम पर उनके रिश्तेदारों से लाखों की ठगी की है। इंटरनेट की शिकायत दूर करने के नाम पर ठग ने चेतन धीर की पत्नी को मोबाइल पर 401 के साथ जिस नंबर पर कॉल आई थी उसी को डायल करने के लिए कहा। जैसे ही चेतन की पत्नी ने नंबर डायल किया उसकी मेल और वॉट्सऐप सब हैक हो गया।

उद्योगपति चेतन धीर ने इस पर बताया कि उनकी पत्नी के मेल, मोबाइल, पासवर्ड, वॉट्सऐप को ठग ने हैक करने के बाद उनके परिजनों को SMS भेजने शुरू कर दिए। उसने उनके रिश्तेदारों को तुरंत पैसे देने के लिए कहा। चेतन धीर ने कहा कि ठग ने उनका सारा सिस्टम हैक करके लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया। इस ठगी के बारे में उन्हें भी उस वक्त पता चला जब उनके रिश्तेदारों ने उनसे पैसे मांगने की वजह पूछी।

ALSO READ: मैजिक कॉल एप से पूर्व अफसर को लगाया 48 लाख रुपये का चूना, जानें क्या है पूरा मामला

ऐसे हैक किया सारा सिस्टम

ठगों ने सबसे पहले चेतन धीर की पत्नी को फोन कर कहा कि उनकी इंटरनेट को लेकर कई बार शिकायत आई है। इस पर उन्होंने कहा कि हां मैंने शिकायत की थी। नेट धीरे चल रहा था। इस पर साइबर ठग ने कहा कि आपको अपने मोबाइल पर आया कोई भी ओटीपी मुझे नहीं बताना है और न ही किसी लिंक पर क्लिक करना है। मैं सीधे कंपनी से बात कर रहा हूं कि आपको कोई पासवर्ड भी नहीं बताना है।

आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन से 401 के साथ जिस भी नंबर से कॉल आई है उसे डायल करना है। इसके बाद जैसे ही चेतन धीर की पत्नी ने नंबर डायल किया तो साइबर ठग ने उनका मोबाइल, मेल, वाट्सएप पासवर्ड सब कुछ हैक कर लिया। इसके बाद उसने उनके परिचितों और रिश्तेदारों को मैसेज करने शुरू कर दिया और उनसे पैसे मांगने लगा।

ALSO READ: Cyber Attack: हैकर्स ने 1000 से अधिक भारतीय वेबसाइट्स को बनाया निशाना, अलर्ट जारी

कई बैंक खातों में एक साथ ट्रांसफर किए पैसे

चेतन धीर ने बताया कि सब कुछ हैक करने के बाद ठग ने जो पैसे मांगे वह उसने आगे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। चेतन धीर ने बताया कि ठग ने किसी से 15 हजार तो किसी से 20 हजार और किसी से 40 से 50 हजार रुपए लेकर लेकर उन्हें आगे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ डेढ़ लाख से ऊपर की ठगी का ही पता चल पाया है।

चेतन ने कहा इन ठगों से बचना जरूरी है

उद्योगपति चेतन धीर ने लाइव आकर लोगों से कहा कि साइबर ठगों ने ठगी करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। इससे बचो। उन्होंने कहा कि अगर उनके नाम से किसी के पास मांगने के लिए मैसेज या कॉल आता है तो पैसे ना भेजें। उनकी पत्नी का मोबाइल, वॉट्सऐप, मेल सब कुछ हैक हो चुका है। फेसबुक से वीडियो उठाकर ठग उसे किसी विशेष सॉफ्टवेयर से मॉडिफाई या बनाकर लोगों को मैसेज भेज उसने ठगी कर रहे हैं।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading