Connect with us

क्राइम

क्या आप भी डिलीवरी लेते समय ये गलती करते हैं, Delhi Police का यह वीडियो आंखे खोल देगा

Published

on

क्या आप भी डिलीवरी लेते समय ये गलती करते हैं, Delhi Police का यह वीडियो आंखे खोल देगा

आज के डिजिटल दौर में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) करना पसंद करते हैं। क्योंकि बाहर जाने के लिए अधिक समय चाहिए, जो अब लोगों के पास कम ही होता है। लेकिन क्या आप भी ऑनलाइन सामान मंगाने के बाद पैकेट और बिल फेंक देते हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाएं। ठगों ने नए-नए तरीके ढूंढ लिए हैं। ये स्कैमर आपके कचरे में फेंके गए डिब्बे से आपकी पर्सनल जानकारी लेकर आपके साथ साइबर धोखाधड़ी (cyber fraud) कर सकते हैं। यकीन नहीं है, तो दिल्ली पुलिस द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) करने वालों को जागरूक करने के लिए पोस्ट किया गया है, इस वीडियो ने तो कई लोगों की आंखें खोल दी हैं।

ध्यान से इस वीडियो को देखिए

यह 1.27 मिनट का वीडियो है। जिसमें देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय (delivery boy) एक शख्स को पैकेट डिलीवर करता है। इसके बाद ग्राहक पैकेज को खोलकर उसमें से प्रोडक्ट निकाल लेता है और खाली बॉक्स को कूड़ेदान में डाल देता है। ऐसे में एक स्कैमर उस बॉक्स को उठा लेता है, जिस पर कस्टमर की सभी जानकारी होती है। इसके बाद स्कैमर (scammer) ग्राहक सेवक बनकर शख्स को कॉल करता है और भरोसे में लेकर उससे OTP मांग प्राप्त कर लेता है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

दिल्ली पुलिस  (Delhi Police) ने इस वीडियो से संदेश दिया है कि आप किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना OTP देने की गलती ना करें। हमेशा ऑनलाइन ऑर्डर किए गए सामान (Goods ordered online) की डिलीवरी के बाद डिब्बे से व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information) मिटा दें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

स्कैमर से रहें सावधान

साइबर धोखाधड़ी (cyber fraud) से लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ये वीडियो 16 अगस्त को अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) पर शेयर किया था। आपके द्वारा किये गए ऑनलाइन ऑर्डर के बाद इस तरह से साइबर धोखाधड़ी हो सकती है। साइबर क्राइम (cyber crime) की शिकायत 1930 या http://cybercrime.gov.in पर करें।  #CyberSafety #CyberSafeIndia इस ट्वीट को अब तक 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर्स इस वीडियो (Video) देखने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को शुक्रिया कह रहे हैं।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading