Connect with us

क्राइम

Cyber Fraud: अभिनेत्री नगमा के साथ एक लाख की ठगी, क्या आपने भी तो नहीं की ये गलती

Published

on

Cyber Fraud: अभिनेत्री नगमा के साथ एक लाख की ठगी, क्या आपने भी तो नहीं की ये गलती

Digital और Social Media के दौर में जहां सभी की जिंदगी काफी आसान हो गई है, वहीं आपकी जरा सी लापरवाही आपको काफी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। शहर-दर-शहर साइबर ठगों ने डेरा डाल रखा है। वे अपने नए-नए तरीकों और जालसाजी से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। फ्रॉड का सबसे पुराना तरीका गिफ्ट और लॉटरी के नाम पर लोगों को ठगना है। यहां ताजूब की बात यह है कि आज भी कई लोग इस जाल में आसानी से फंस जाते हैं। आम लोगों की बात तो क्या ही करें इससे बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी अछूते नहीं रह गए हैं।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

हाल ही में कई बड़े-बड़े फिल्मी सितारे और Politician Nagma भी इस जालसाजी का शिकार हो चुकी हैं। उनके साथ पूरे 99,998 रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है। साइबर अपराधियों ने नगमा के साथ Bank KYC के नाम पर ठगी की है। ऐसे में अगर आपके पास घर बैठे बैंक केवाईसी या किसी तरह की स्कीम के अन्य फोन आते हैं तो आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। यहां आपकी छोटी से छोटी गलती आपकी सारी जमापूंजी बैंक से गायब कर सकती है।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

जानें Actress Nagma से कैसे हुई ठगी

जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री ने खुद एक बातचीत के दौरान अपने साथ हुए इस फ्रोड के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि एक दिन उनके पास अचानक फोन पर एक मैसेज आया था। जिसपर उन्होंने क्लिक कर दिया, क्लिक करते ही तुरंत एक शख्स का उनके फोन पर कॉल आया। उसने खुद को बैंक का एक कर्मचारी बताया और KYC में उनकी मदद करने के लिए कहने लगा। उन्होंने बताया कि पहले ही स्कैमर्स ने उनका फोन रिमोट पर ले लिया था। जिसके बाद उन्होंने Beneficiary Account बनाकर अभिनेत्री के लगभग एक लाख रुपये Nationalize Bank में ट्रांसफर कर दिये। इस पूरी रकम को अकाउंट में करीब 20 बार में ट्रांसफर किया गया था।  

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

ऐसे बचें ठगी से  

* ये जरूरी है कि साइबर ठगी से बचने के लिए आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

* यदि कोई आपके बैंक खाते में Online KYC के लिए फोन करता है तो तुरंत सावधान हो जाएं और उसे अनदेखा करें।

* आपको ये पता होना चाहिए कि कभी भी कोई भी बैंक आपसे अकाउंट संबंधित गोपनीय जानकारी जैसे ATM Card, Online Banking से जुड़ी जानकारी नहीं मांगता है।

* इतना ही नहीं कभी भी अपनी Bank Details, OTP or ATM Password किसी से शेयर ना करें।

* ये जानकारी आपको होनी चाहिए कि कभी भी बैंक कर्मचारी आपके डिवाइस या फोन का रिमोट एक्सेस नहीं लेते हैं। अपने डिवाइस का एक्सेस न शेयर करें।

* इसी के साथ कभी भी अपने बैंक और पेमेंट से जुड़े ओटीपी भी शेयर नहीं करें।

* सबसे महत्वपूर्ण, Free Gift का लालच देने वाले कॉल से सतर्क रहें।

* Social Media पर किसी भी अनजान Email, SMS या Message में आए अटैचमेंट पर क्लिक ना करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading