Connect with us

क्राइम

Cyber Attack: स्पेस पर है साइबर हैकर की नजर, दुनिया की 2 पावरफुल दूरबीनों पर हुआ साइबर हमला

Published

on

Cyber Attack: स्पेस पर है साइबर हैकर की नजर, दुनिया की 2 पावरफुल दूरबीनों पर हुआ साइबर हमला

इंटरनेट की दुनिया में साइबर हमला (Cyber Attack) कोई नई बात नहीं है। आए दिन ये हैकर्स दुनिया भर के नेटवर्क्स और कंपनियों को निशाना बना रहे हैं। लेकिन इस बार  खगोलीय ऑब्जर्वेट्रीज (observatories) को साइबर हमले का सामना करना पड़ा है। साइबर हमले के कारण से तमाम ऑब्जर्वेट्रीज को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

स्‍पेस इंडस्‍ट्रीज जैसे-जैसे रफ्तार पकड़ रही है, साइबर हमलावर (Cyber Attack) उसे अपना निशाना बना रहे हैं। आपको बता दें, पिछले साल अक्टूबर में भी साइबर हैकर्स ने चिली में अटाकामा लार्ज मिलीमीटर के संचालन को प्रभावित किया था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी कई साल से ऐसे हमलों का सामना कर रही है।

ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस

हालिया साइबर अटैक को लेकर नेशनल ऑप्टिकल-इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमी रिसर्च लेबोरेटरी (National Optical-Infrared Astronomy Research Laboratory) ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में साइबर हमला किया गया। जिसकी वजह से  चिली में लगाए गए जेमिनी साउथ टेलीस्कोप (Gemini South Telescope) और हवाई में स्थित जेमिनी नॉर्थ टेलीस्कोप (Gemini North Telescope) के संचालन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

नेशनल ऑप्टिकल-इन्फ्रारेड एस्ट्रोनॉमी रिसर्च लेबोरेटरी (NOIRLab) की वेबसाइट के मुताबिक, उनके कर्मचारी हमले की शिकार दूरबीनों को साइबर सिक्‍योरिटी एक्सपर्ट (cyber security experts) के साथ मिलकर सही करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक हमला किसने किया ? क्यों हुआ? इसका पता नहीं चल पाया है।

ALSO READ: Google Dashboard से किसी आपराधिक घटना की विवेचना (Investigation) कैसे करे ? जानिए क्या कुछ साक्ष्य (Evidences) मिल सकता है

यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल काउंटरइंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी सेंटर ने कुछ समय पहले एक बुलेटिन में अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनियों (space companies) को चेतावनी दी थी। इस बुलेटिन में बताया गया था कि साइबर हमलावर अमेरिकी तकनीक और भविष्य के मिशनों को जानने के लिए अंतरिक्ष कंपनियों को निशाना बना सकते हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading