Connect with us

क्राइम

Cyber News: हैदराबाद फ्लाइट से आए साइबर ठग, क्राइम ब्रांच ने 7 बदमाशों को दबोचा

Published

on

Cyber News: हैदराबाद फ्लाइट से आए साइबर ठग, क्राइम ब्रांच ने 7 बदमाशों को दबोचा

जयपुर की सीआईडी क्राइम ब्रांच (CID Crime Branch) ने जयपुर एयरपोर्ट पर हैदराबाद (Hyderabad) से आई फ्लाइट से उतरे 7 साइबर ठगों को पकड़ा है। ये सभी जयपुर में ठगी की वारदात अंजाम देने आए थे। हालांकि, सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम की इस गिरोह पर पिछले काफी दिनों से नजर थी।

ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका

Flight से उतरते ही क्राइम ब्रांच ने पकड़े साइबर ठग

पुलिस टीम को जैसे ही पता चला की कुछ लोग साइबर अपराध करने के लिए जयपुर आने वाले हैं।  इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने  इनके लोकेशन का पता लगाया। जिसके बाद टीम ने सोमवार सुबह 11 बजे हैदराबाद से जयपुर आई फ्लाइट से 7 लोगों को पकड़ा।  अभी इन अपराधियों से क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की  पूछताछ जारी है।

पूछताछ में बदमाशों ने  पुलिस को साइबर अपराध को लेकर कई घटनाओं की जानकारी  दी है। ये सभी लोग स्वैपिंग मशीन में चिप इन बिल्ड करना, मोबाइल और लैपटॉप हैकिंग, ATM fraud, खातों से पैसा निकालने का काम किया करते थे।

ALSO READ: साइबर ठगों ने जालंधर के उद्योगपति की पत्नी से की लाखों की ठगी, तरीका जान हैरान हो जाएंगे आप

वहीं, पुलिस ने इन बदमाशों के पास से कई एटीएम कार्ड, मास्टर कार्ड, बैंक की पासबुक और चेक बरामद किए है। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि कमीशन पर पैसा निकालना और उसकी डिलीवर करने के काम किया करते थे।

पुलिस ने साइबर ठगों को पकड़ने के लिए भरतपुर में कई जगहों पर रेड की लेकिन ये  बदमाश पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो जाते थे।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading