क्राइम
Cyber Crime: साइबर अपराधियों पर कसी जा रही नकेल, क्रिप्टो करेंसी और डार्कनेट मामले की जांच के लिए बनेगी विशेष लैब
पटना : साइबर अपराध (Cyber Crime) को कम करने के लिए राज्यों में फॉरेंसिक लैब को सुदृढ़ बनाया जाएगा। इसके साथ ही क्रिप्टो करेंसी और डार्कनेट (Cryptocurrency And Darknet) से जुड़े मामलों के लिए विशेष लैब भी बनेगी। इन दिनों व्यापार और अवैध लेन-देने के लिए क्रिप्टो करेंसी का उपयोग बढ़ने लगा है। ईओयू डीआईजी एम एस ढ़िल्लो (EOU DIG MS Dhillon) ने कहा कि साइबर अपराध (Cyber Crime) में डार्कनेट का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है।
क्राइम (crime) के बदलते स्वरूप को देखते हुए साइबर लैब (Cyber Lab) को ओर अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके लिए 12 सॉफ्टवेयर और 6 हार्डवेयर लगाए गए है। इसके साथ ही जिला स्तर साइबर थानों (Police Station) को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक में एक-एक साइबर यूनिट खोलने की योजना पर काम चल रहा है।
ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका
केंद्रीय गृह मंत्रालय से निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) के अंतगर्त मिली 2.75 करोड़ रुपये की अनुदान राशि का उपयोग राज्य साइबर फॉरेंसिक लैब (Cyber Forensic Lab) को सुदृढ़ बनाने में किया जाएगा। इसके लिए कर्मियों को सीडैक से ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।
ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस
IIT-NIT से होगा एमओयू
आईआईटी (IIT), पटना और एनआईटी (Patna NIT) से ईओयू एक एमओयू किया जा रहा है। ताकि साइबर अपराध (Cyber Crime) से जुड़े मामलों का निपटारा करने के लिए इंजीनियरिंग खासकर कंप्यूटर साइंस (Computer Science के छात्रों से तकनीकी सहायता ली जा सके। साथ ही, उन्हें यहां के साइबर लैब (Cyber Lab) में काम करके अनुभव मिल सकेगा। छात्र चाहें, तो इससे जुड़े किसी विषय पर अनुसंधान (Research On Any Topic) भी कर सकते हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube