क्राइम
त्योहारी सीजन में ठग फेंक रहे ‘ऑफर’का जाल, मत करना यह एक गलती, लाखों का लगेगा चूना
Cyber Crime: त्योहारों के सीजन में अगर आपने भी ऑनलाइन खरीदारी (online shopping) का मूड बना लिया है तो थोड़ा सतर्क हो जाएं। क्योंकि, जरा सी चूक से आपका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है। इसलिए, ऑनलाइन या ईमेल पर आने वाले लुभावने ऑफर के लिंक की पड़ताल करने के बाद ही उसे खोले। इन दिनों फर्जी लिंक (fake links) के जरिये ठग लोगों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। बरेली पुलिस (Bareilly Police) ने भी अलर्ट जारी किया है।
जहां एक तरफ त्योहारों के सीजन (festive season) को देखते हुए तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों (e-commerce companies) में सेल चल रही है। लोग कपड़े, जूते-चप्पल, घर के सभी सामान की ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, इस त्योहारी सीजन में साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। सोशल मीडिया पर ऑफर से जुड़े लिंक हैं। इनमें साइबर ठगों (Cyber frauds) के फर्जी लिंक भी हैं, जिन पर क्लिक करने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। साइबर ठग खरीदारी पर बंपर डिस्काउंट (bumper discounts) का झांसा देकर लोगों को फंसाते हैं। जिसे देखकर लोग तुरंत लिंक खोलते हैं और ठगों के बिछाए जाल में फंस जाते हैं।
Apple iPhone मोबाइल के चक्कर में लगी 19 लाख की चपत
ग्रीन पार्क निवासी व्यक्ति ने मंडलीय साइबर थाने (Cyber Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक शोरूम (showroom) से खरीदारी की थी। जिसके कुछ दिन बाद ही उनके पास एक कॉल आई और बताया कि उसी शोरूम से बोल रहे हैं। बताया गया कि ग्राहकों का लकी ड्रॉ (lucky draw) निकाला गया, जिसमें उनका नाम शामिल है और उन्हें एप्पल मोबाइल (Apple Mobile) के लिए विजेता चुना गया है। लेकिन, इसके लिए उन्हें कुछ औपचारिकता पूरी करने पर मोबाइल मिल सकता है। वह बहकावे में आ गए और फ्रॉड के बताए गए नियमों को फॉलो करते रहे। जिसके बाद, उनके अकाउंट से 19 लाख रुपये साइबर ठगों ने उड़ा लिया। साइबर थाना पुलिस (Cyber police station) इस पूरे मामले की जांच जुट गई है।
ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका
पूरी तरह बरतें सावधानी
साइबर थाने के इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने कहा कि त्योहारी सीजन में साइबर ठग का एक्टिव हो गए हैं। ये ठग विभिन्न कंपनियों व शोरूम से ग्राहकों का डाटा चुराकर लोगों को कॉल व मेसेज (calls and messages) के जरिये ऑफर के बहाने ठग सकते हैं। ऐसे में इनके बहकावे में न आएं। किसी भी लिंक को क्लिक करने से भी बचें।
ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस
– किसी भी अनजान को अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड (Aadhar card or PAN card) न भेजें।
– किसी लुभावने ऑफर या इनाम के झांसे में बिल्कुल भी न आएं।
– किसी को भी अपना ओटीपी (OTP) न बताएं, बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी न दें।
– ठगी होने पर 1930 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।
– ठगी का पता चलते ही तुरंत cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube