Connect with us

क्राइम

देश में बन रहा एक नया जामताड़ा: 1 साल में जॉब लिंक झांसा देकर करीब 800 लोगों से ठगी, सस्ते लोन जैसे प्रलोभन दे रहे जालसाज

Published

on

देश में बन रहा एक नया जामताड़ा: 1 साल में जॉब लिंक झांसा देकर करीब 800 लोगों से ठगी, सस्ते लोन जैसे प्रलोभन दे रहे जालसाज

जैसे दुनिया डिजिटल (digital) हो रही है वैसे-वैसे ऑनलाइन ठगी (online fraud) का मामला भी तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही ठगी के नए नए तरीके भी देखने को मिल रहे है। क्रेडिट कार्ड (credit cards) से पैसे उड़ाने के साथ केवाईसी (KYC) के नाम पर लोगों चूना लगाया जा रहा है। वहीं, ठगों द्वारा नए और हाईटेक ठिकाने तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें नोएडा सबसे टॉप पर है। अब साइबर फ्रॉड (cyber fraud) ने ठगी का एक और नया तरीका निकाला है। पार्ट टाइम जॉब के बहाने अक्टूबर 2022 से अब तक कुल 800 से ज्यादा फ्रॉड हुए हैं।

ठगी का तरीका जानकर हैरान हो जाएंगे। लोगों को भ्रम में डालने के लिए टेलीग्राम-वॉट्सऐप (Telegram-WhatsApp) पर फर्जी लिंक जालसाज द्वारा क्रिएट किया जा रहा है । कई ऐसे में भी केस सामने आए है, जिसमें AI के जरिए वाइस कालिंग, कूरियर कंपनी के जरिए ड्रग्स या लोन दिलाने, मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) का डर दिखाना और स्कूल-कॉलेज में दाखिला दिलाने जैसे प्रलोभन ठगों द्वारा दिया जा रहा है।

AI के जरिए वॉइस कंवर्ट कर हो रही ठगी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के विस्तार होने के साथ ही साइबर फ्रॉड (cyber fraud) के केस भी सामने आने लगे है। सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल, ओटीपी समेत अन्य तरीकों से ठगी हो रही थी, साथ ही ये जालसाज एआई की वायस क्लोनिंग टूल (voice cloning tool) की मदद ले रहे हैं।

ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका

फिंगर प्रिंट लेकर अपराधियों का किया जा रहा डेटा तैयार

साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव के अनुरार, जो भी अपराधी पकड़े जा रहे है या पिछले कुछ सालों में पकड़े गए करीब 500 से ज्यादा अपराधियों का एक डेटा तैयार किया जा रहा है। जिसमें देखा गया कि ये लोग जमानत पर बाहर आकर फिर से इस क्राइम (Crime) में इन वाल्व हो जाते है। इसलिए इन अपराधियों के फिंगर प्रिंट (finger print) लेकर पूरा डेटा सेव किया जा रहा है। ताकि यदि ये दोबारा फ्रॉड करते है तो आसानी से इनका पूरा डेटा निकाल कर इनको आसानी से पकड़ा जा सके।

ALSO READ: साइबर ठगों ने जालंधर के उद्योगपति की पत्नी से की लाखों की ठगी, तरीका जान हैरान हो जाएंगे आप

ये है साइबर फ्रॉड के तरीके

– लोगों से पार्ट टाइम या फूल टाइम (part time or full time work) काम का झांसा देकर ठगी।

– पोस्ट को लाइक और सब्सक्राइब के बहाने अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी।

– कम ब्याज में लोन पास कराने के नाम पर ठगी।

– ईमेल हैक कर खाते से पैसा ट्रांजैक्शन के जरिए ठगी।

– क्रिप्टो करेंसी कंवर्ट (crypto currency convert) कराने के नाम पर ठगी।

ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस

फ्रॉड के कुछ ऐसे केस जिन्हें जानना है जरूरी

– पार्सल में ड्रग्स होने का झांसा देकर जालसाजों ने 30 सितंबर  को रिटायर्ड अधिकारी से 2.88 करोड़ रुपए की ठगी की।

– पार्ट टाइम नौकरी देने के नाम पर 21 सितंबर को  साफ्टवेयर इंजीनियर युवती से की 6.80 लाख की ठगी।

– 29 सितंबर को देश-विदेश के होटल को ‘रिव्यू’ देकर और घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर की 40.73 लाख की ठगी।

– 20 सितंबर साइबर अपराधी ने घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी (part-time job) का झांसा देकर 21 लाख 10 हजार रुपए की ठगी।

– 6 जुलाई प्राधिकरण के एफडी खाते (FD account) से 3.80 करोड़ का फ्रॉड।

– 14 सितंबर को वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए पैसा कमाने का लालच देकर करीब 25 बार में 11 लाख 34 हजार रुपए की ठगी।

 

बरते ये जरूरी सावधानियां

– पार्ट टाइम जॉब के नाम से आए किसी भी अनजान नंबर के मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें।

– कंपनी का कस्टमर केयर का नंबर उसकी आधिकारिक वेबसाइट से लें।

– किसी भी वीडियो या वेबसाइट में दिए फोन नं पर कॉल न करें।

– अपना पूरा डेटा किसी अनजान पर्सन को ना दें।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading