Connect with us

क्राइम

Cyber Fraud: राजस्थान तक पहुंचा Sextortion का खेल, लोगों से की 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी

Published

on

Cyber Fraud: राजस्थान तक पहुंचा Sextortion का खेल, लोगों से की 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी

दुनिया आधुनिक टेक्नोलॉजी के मामले में जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम (cyber crime) के मामले भी बढ़ रहे हैं। राजस्थान के राजसमंद की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यूड वीडियो (nude videos) बनाकर ब्लैकमेल करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश किया है।

इस गिरोह के सदस्यों द्वारा पूरे भारत में करीब 5 करोड़ से अधिक की ठगी की जा चुकी हैं। साइबर पुलिस ने ऑनलाइन वीडियो कॉल (Video call) कर सेक्सटॉर्शन (sextortion) का शिकार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। आपको बता दें, ये गैंग रुपये नहीं देने पर न्यूड विडियो सोशल मीडिया (social media) पर अपलोड करने की धमकी देते थे और लोगों से पैसे वसूलते थे। इस गिरोह ने अब तक करीब 5 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुके हैं। पुलिस (Police) अभी अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका

आपको बता दें, साइबर पुलिस ने 2 महीने सिरोही के एक युवक ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसे सिरोही एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी (SP Jyeshtha Maitreyi) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी बृजेश सोनी (ASP Brijesh Soni) के निर्देशन व थानाधिकारी किशन सिंह चौहान (Kishan Singh Chauhan) के सुपरविजन में टीम गठित कर साइबर पुलिस (cyber police) की मदद से इस गैंग का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को पकड़ा था।

ALSO READ: साइबर ठगों ने जालंधर के उद्योगपति की पत्नी से की लाखों की ठगी, तरीका जान हैरान हो जाएंगे आप

साइबर सुरक्षा टिप्स – सेक्सटॉर्शन से बचाव कैसे करें:

  1. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें और अनजान लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजें।
  2. अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल करें।
  3. फेसबुक जैसे ऐप्स पर अपनी प्रोफाइल को लॉक करें।
  4. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइबर अपराध की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए “रिपोर्ट यूजर” विकल्प का उपयोग करें, जैसे फेसबुक और ट्विटर में उपलब्ध है।
  5. अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वेब कैमरों को उनके इस्तेमाल के समय बंद करें।
  6. अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए मजबूत और अलग पासवर्ड का उपयोग करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें। अपने पासवर्ड को नियमित अंतराल पर बदलें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading