Connect with us

क्राइम

दिल्ली पुलिस ने एसपी राम पांडे को किया गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन के शिकार लोगों को बनाता था निशाना

Published

on

दिल्ली पुलिस ने एसपी राम पांडे को किया गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन के शिकार लोगों को बनाता था निशाना

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की स्पेशल सेल ने सेक्सटॉर्शन (sextortion) के शिकार लोगों को अपना निशाना बनाने वाले आरोपी ‘एसपी राम पांडे’ को अरेस्ट कर लिया है। बता दें आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह के रूप में की गई है। पुलिस के साइबर क्राइम (Cyber Crime) की दुनिया में ‘एसीपी राम पांडे’  नाम खास चर्चित है।

गिरफ्तारी के बाद कई राज खुले हैं। आरोपी ने न्यूड वीडियो (Nude Video) को डिलीट करने के नाम पर 24 लाख वसूल लिए थे। गिरफ्तार 36 साल का महेंद्र सिंह  मथुरा के कोसीकलां के टूमौला गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से 1 पेन ड्राइव, 16 जीबी का मेमोरी कार्ड, एक स्वाइप मशीन, भारतपे,  I Phone 12 Pro मोबाइल बरामद किया है।

ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका

पुलिस के अनुसार, एक शख्स ने शिकायत किया था कि उसको एक महिला ने कॉल कर आपत्तिजनक काम कराया। इसके बाद एसीपी राम पांडे (ACP Ram Pandey) के नाम से कॉल आई। जिसमें उसने खुद को पुलिसवाला बताकर धमकाते हुए न्यूड वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया और मामला दबाने के लिए  8,82,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद महेंद्र सिंह ने राम पांडे बनकर ने 15 लाख रुपए और वसूले। साथ ही पूरे परिवार को जेल में डाल देने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़ित इतना डर गया था कि उसने इस बारे में किसी को भी नहीं बताया। फिर कई दिन बाद उसने अपने  एक मित्र को पूरी बात बताई और फिर पुलिस स्टेशन (police station) जाकर एफआईआर दर्ज की।

ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की जांच में पता चला आरोपी खुद को एसीपी राम पांडे और यूट्यूबर राहुल शर्मा बताता था। इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने महेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। महेंद्र अपनी वोक्सवैगन कार में एक स्वाइप मशीन (swipe machine) के साथ निकलने की तैयारी में था। जब्त चीजों में जब पेन ड्राइव मिला जिसे खोलकर देखा तो पाया कि उसमें उसकी रिकॉर्डिंग थी। जिसके बाद उसने कबूल भी किया कि वह खुद को एसीपी राम पांडे और यूट्यूबर राहुल शर्मा (YouTuber Rahul Sharma) बताकर कॉल कर एफआईआर (FIR) दर्ज होने और गिरफ्तारी का डर दिखाता था। लोग डर जाते थे, जिसके बाद न्यूड वीडियो को हटाने के लिए यूट्यूबर राहुल शर्मा से बात करने को कहता था और फिर वह खुद ही राहुल शर्मा बनकर बात करता था।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading