Connect with us

क्राइम

जॉब के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया रिज्यूम, नौकरी मिलने की जगह खाते से उड़ गए 6 लाख रुपये

Published

on

आज के समय में नौकरी तलाशने के लिए ज्यादातर लोग कंपनी टू कंपनी जाने की जगह ऑनलाइन जॉब पार्टल पर ही विजिट करते हैं. यहां रिज्यूम अपलोड करके नौकरी तलाशना बेहद आसान है. तमाम लोगों को इस तरह से नौकरी के लिए कॉल भी आते हैं, लेकिन इसका फायदा अब साइबर ठग भी उठाने लगे हैं. इसी तरह ठगों ने आॅनलाइन नौकरी तलाश कर रहे शख्स को नौकरी का झांसा देकर उससे 6.4 लाख रुपये ठग लिये. पीड़ित को इसका एहसास लगातार ठगों की डिमांड बढ़ने पर हुआ. उसने मामले की शिकायत साइबर क्राइम से की है. अगर आप भी आॅनलाइन पार्टल्स पर रिज्यूमें अपलोड कर नौकरी तलाश रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाये.

दरअसल मामला चंडीगढ़ का है. यहां के रहने वाले नवीन गुप्ता ने नई नौकरी सर्च करने के लिए इंटरनेट पर मौजूद कुछ नौकरी की साइट्स पर रिज्यूम अपलोड किया था. इसी के बाद नवीन को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि वह एक नेशनल मीडिया ग्रुप से बोल रहे हैं. उसने नवीन को जॉब ऑफर की. शख्स ने नवीन का इंटरव्यू फिक्स कराने के लिए कहा. इसके अलावा इंटरव्यू शेड्यूल करने के लिए 6,500 रुपये की  फीस मांगी. इसे नवीन ने सही मांनते हुए आॅनलाइन फीस ट्रांसफर कर दी.

ALSO READ: देश में बन रहा एक नया जामताड़ा: 1 साल में जॉब लिंक झांसा देकर करीब 800 लोगों से ठगी, सस्ते लोन जैसे प्रलोभन दे रहे जालसाज

यहां से शुरू हुई डिमांड

इसके बाद नवीन से वैरिफिकेशन से लेकर मेडिकल टेस्ट, आईटी ट्रेनिंग, कंपलसरी कोर्स समेत अलग अलग नाम पर पैसों की डिमांड की जानें लगी. सभी चीजें पूर्ण होने के बाद ठगों ने नवनी को एक अपॉइंटमेंट लेटर भी दे दिया. इस तरह से ठगों ने 6.4 लाख रुपये ट्रांसफर करा ​लिये. इसके बाद भी डिमांड लगातार बढ़ने पर नवीन को शक हुआ. उसने जांच की तो पता चला कि उसे दिया गया अपॉइंटमेंट लेटर फर्जी है. यह पता लगते ही नवीन ने मामले की शिकायत साइबर सेल को दी है.

साइबर थाने में दर्ज कराया केस

नवीन ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस में दी है. वहीं पुलिस की माने तो पार्ट टाइम से आॅनलाइन नौकरी के नाम पर साइबर ठगी जमकर की जा रही है. साइबर ठग लोगों को नौकरी के नाम पर अलग अलग तरीके से शिकार बना रहे हैं. ऐसे में लोगों अलर्ट रहने की जरूरत है.

ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका

जॉब फ्रॉड से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

  • अपना रिज्यूम सिर्फ ऑथेंटिक जॉब पोर्टल जैसे लिंक्डइन या नौकरी डॉट कॉम पर ही अपलोड करें.
  • नौकरी के नाम पर भी जब भी कॉल आए. उस पर तुरंत भरौसा न करके डबल चैक जरूर करें.
  • नौकरी के नाम पर कोई भी पैसा मांगे तो भूलकर भी न दें.
  • किसी भी अपनी पर्सनल जानकारी देने से पहले अच्छे वैरिफाई जरूर कर लें.

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading