क्राइम
5 हजार करोड़ की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को ED ने Delhi Airport से किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी (Cyber Fraud) करने वाले एक आरोपी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से गिरफ्तार कर लिया है। ED का कहना है कि आरोपी ने साइबर क्राइम (Cyber Crime) और ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) के जरिए आम लोगों से 5000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
ED ने इस मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। ये आरोपी साइबर धोखाधड़ी की रकम को वैध बनाने के लिए भारत से बाहर भेजने का काम करते थे।
ED ने मंगलवार को सोशल नेटवर्किंग साइट X पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल पुनीत कुमार उर्फ पुनीत माहेश्वरी को तीन अप्रैल को नेपाल से आने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली के मोती नगर निवासी पुनीत कुमार पर साइबर अपराधों के माध्यम से आम जनता से धोखाधड़ी करने, अपराध से अर्जित आय को वैध बनाने और उसे भारत से बाहर भेजने के आरोप हैं।
पुनीत कुमार उर्फ पुनीत माहेश्वरी ने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थित सर्वरों का इस्तेमाल किया था। ED ने पिछले महीने इसी मामले में एक अन्य आरोपी आशीष कक्कड़ को गुरुग्राम के एक होटल से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है। मनी लॉन्ड्रिंग(Money Laundering ) का यह मामला दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा कुछ अन्य स्थानों पर दर्ज पुलिस प्राथमिकी से संबंधित है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube