Connect with us

क्राइम

गौतमबुद्ध नगर में साइबर क्रिमिनल्स का आतंक, महिला से ठगे 1.29 लाख रुपये

Published

on

गौतमबुद्ध नगर में ‘पिता के दोस्त’ के नाम पर महिला से 1.29 लाख रुपये की ठगी

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में साइबर क्राइम (Cyber Crime) काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। आज के बदलते दौर में रोज साइबर अपराधी (Cyber Crime In Noida) अपने अपराध का तरीका बदलकर पुलिस और साइबर सेल को लगातार चुनौती दे रहे हैं। लोगों की जीवन भर की कमाई वे चंद लम्हों में ही साफ कर रहे हैं। साइबर जालसाज ठगी गई रकम को अलग-अलग गेटवे के माध्यम से घुमा देते हैं। ताकि केस की जांच कर रहे अधिकारी उन तक कभी ना पहुंच पाएं।

ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

ये है मामला
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से सामने आया है। जहां साइबर अपराधियों ने 129000 की ठगी को अंजाम दिया है। पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, पीड़ित गौतमबुद्ध नगर की निवासी है। उनका नाम शालिनी कुमारी है। 28 फरवरी को उन्हें दोपहर 3 बजे के आस-पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें कहा कि वह उनके पिताजी का दोस्त बोल रहा है। इस तरह उस व्यक्ति ने पहले तो उन्हें अपनी बातों से बहलाया फुसलाया और फिर उसके बाद उनसे 129000 रुपये की मांग। पीड़ित ने पिताजी का दोस्त समझकर उस व्यक्ति को 95000 गूगल पे (Google Pay) द्वारा और 34000 पेटीएम (Paytm) द्वारा भेज दिए।

जब उन्हें उस व्यक्ति की असलियत के बारे में पता चला तब जाकर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ठगी के फार्मूले

  •   बिजली बिल (Electricity Bill) के नाम पर
  • Lucky Draw के नाम पर
  • ट्रैफिक चालान के नाम पर
  • किसी करीब रिश्तेदार के नाम पर
  • बैंक अकाउंट (Bank Account) को आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक करवाने के नाम पर
  • ATM Card लैप्स होने के नाम पर

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

ऐसे रहें सावधान

  •  किसी अनजान व्यक्ति को फोन पर अपने अकाउंट की जानकारी गलती से भी न दें।
  • न ही किसी अनजान व्यक्ति को कोई ओटीपी (OTP) बताएं। जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी बैंक अधिकारी आपसे ओटीपी नहीं मांगता है।
  • ध्यान रहे कि अगर किसी से आपको पैसे लेने हैं तो ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती है। ओटीपी की जरूरत तब पड़ती है जब आपको पैसे देने हों।
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

 

Continue Reading