Connect with us

क्राइम

Ghaziabad: ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर धर्मांतरण का खेल, जानिए अपराधी ने मासूमों को कैसे बनाया अपना शिकार?

Published

on

Ghaziabad: ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर धर्मांतरण का खेल, जानिए अपराधी ने मासूमों को कैसे बनाया अपना शिकार?

Ghaziabad से एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जिसमें 12वीं कक्षा के एक छात्र और उसके दोस्त के धर्मांतरण (Conversion) के प्रयास में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी निवासी संजय नगर के रूप में की गई है। बता दें कि जो भी लोग गेमिंग ऐप (Gaming App) पर जुड़ते थे, वह उन्हें बहला-फुसला कर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया करता था। यह मामला कविनगर थाने में 30 मई को छात्र के पिता ने दर्ज करवाया था। इस केस में पुलिस ने अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपी बद्दो उर्फ शाहनवाज मकसूद अभी भी फरार है। उसकी लोकेशन मुंबई (Mumbai) में ट्रेस की गई है। आरोपी बद्दो के बैंक खाते (Bank Account) में देश के अलग-अलग हिस्सों से रुपये जमा किए गए थे। उसके बैंक अकाउंटस से 200 पेज की ट्रांजेक्शन की जानकारी सामने आई है।  

ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

इस पर डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि धर्मांतरण के आरोपी फ्रंट नाइट गेमिंग ऐप (Front Night Gaming App) पर सक्रिय थे। वहां सबसे पहले गेम खेलने वालों से संपर्क कर खेल जीतने के लिए पैसे लिए जाते थे। बाद में धीरे-धीरे उन्हें धार्मिक चीजे पढ़ने पर फ्री में गेम लेवल अपग्रेड करने का लालच दिया जाता था। जो भी लोग इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते थे, उन्हें Discord नाम के ऐप से बात करनी होती थी।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

इस ऐप पर गेम खेलने वाले से आरोपी अपनी पहचान छिपाकर बात करते और उन्हें धर्मांतरण के लिए उकसाते थे। साथ ही उन्हें अपने धर्म के बारे में अच्छी बातें बताते थे। इसके बाद तीसरे चरण में वे खिलाड़ी को विवादित धर्म उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) के वीडियो और अन्य दूसरी सामग्री भेजते थे। इसी दौरान वे धर्मांतरण के लिए पास के धार्मिक स्थल में उन्हें जाने के लिए कहते थे। आरोपियों के निशाने पर सबसे ज्यादा  12 से 20 साल के युवा ही रहते थे। नन्नी पर यह आरोप है कि वह 12वीं के छात्र समेत फरीदाबाद और चंडीगढ़ के युवाओं को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा था।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

इतना बड़ा था नेटवर्क

पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि बद्दो और नन्ने के इस नेटवर्क से और भी कई लोग जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं बद्दो के बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) में हैरान करने वाली बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस उन 200 पेज के ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है। बद्दी के अकाउंट में देश के कई अलग-अलग हिस्सों से लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading