Connect with us

क्राइम

टेनिस प्लेयर माधवीन कामथ के खिलाफ FIR दर्ज,  लड़की की फोटो पर एस्कॉर्ट गर्ल लिखकर पोस्टर्स चिपकाने का आरोप

Published

on

अहमदाबाद (Ahmedabad) में रहने वाले इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर माधवीन कामथ (international tennis player Madhaveen Kamath) के खिलाफ अहमदाबाद साइबर क्राइम cyber crime में मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में एक लड़की ने कहा है कि कामथ ने एस्कॉर्ट गर्ल (Escort Girl) बताकर उसे बदनाम करने की कोशिश की।

फोटो पर ‘एस्कॉर्ट गर्ल’ लिखकर लगाए पोस्टर

पुलिस को पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि माधवीन कामथ  ने एस्कॉर्ट गर्ल बताकर उसे बदनाम किया है। यह पोस्टर उसके इंस्टाग्राम फोटो को डाउनलोड कर एडिट करने के बाद पोस्टर बनाया गया। जिसमें एस्कॉर्ट सर्विस (Escort Service)) लिखकर नीचे उसका मोबाइल नंबर डाल दिया। पीड़िता ने बताया कि उसे इस पोस्टर के बारे में तब पता चला जब उसे एक अज्ञात ने फोन कर उससे एस्कॉर्ट सर्विस (Escort Service) के लिए पूछा। जिसके बाद वह हैरान हो गई।

साइबर क्राइम में माधवीन कामथ के खिलाफ FIR दर्ज

पीड़िता ने इसके तुरंत बाद उसने साइबर क्राइम सेल (cyber crime cell) में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) निकाले, जहां पोस्टर लगाए थे।

इस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage)  में स्कूटर पर सवार एक युवक पोस्टर लगाता नजर आया। जब यह फुटेज (footage)  लड़की को दिखाया गया तो वह दंग रह गई क्योंकि, पोस्टर लगाने वाला माधवीन कामथ (Madhavin Kamath) था, जो एक इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर (international tennis player)  है।

भारत लौटने पर माधवीन कामथ पर होगी कार्रवाई आपको बता दें, माधवीन कामथ टेनिस टूर्नामेंट (tennis tournament) खेलने के लिए इस समय फ्रांस में हैं। उसके लौटने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर कार्रवाई करेगी। वहीं, इस मामले पर अहमदाबाद साइबर क्राइम ऑफिसर (Ahmedabad Cyber Crime Officer) ने बताया कि सीसीटीवी इस मामले में सबसे मजबूत सबूत है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading