Connect with us

क्राइम

Kanpur: प्रेमी ने प्रेमिका के पिता से की लाखों की ठगी, मामला जान दंग रह जाएंगे आप

Published

on

Kanpur: प्रेमी ने प्रेमिका के पिता से की लाखों की ठगी, मामला जान दंग रह जाएंगे आप

आमतौर पर देखा जाता है कि एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए हमेशा तैयार रहता है, उसे सभी दुख से दूर रखने की कोशिश करता है, लेकिन हर प्रेमी एक जैसा नहीं होता कुछ लूटेरे भी होते हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा ये मामला है कानपुर का जहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के पिता के साथ साइबर ठगी कर दी। वो भी इतनी चालाकी से की प्रेमिका और उसके पिता दोनों को इस बारे में कुछ भी पता ही नहीं चला।

ये है पूरा मामला

दरअसल, कानपुर के गोविंद नगर में रहने वाला विशाल नामक एक युवक ऑल-इन-वन नाम से एक रेस्टोरेंट में काम करता था। उसके रेस्टोरेंट में अक्सर वहीं की रहने वाली एक लड़की भी कभी-कभी फूड आइटम लेने आया करती थी। इस दौरान कभी-कभी उससे विशाल की बात हो जाती थी। धीरे-धीरे बाते बढ़ने लगी और दोनों दोस्त बन गए। विशाल और उस लड़की की दोस्ती इतनी गहरी हो गई थी कि विशाल अक्सर उसके घर आया-जाया करता था।  

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

पुलिस के मुताबिक, ‘लड़की अपने पास मोबाइल नहीं रखती थी। वह सिर्फ अपने पिता का ही मोबाइल इस्तेमाल करती थी। एक दिन अचानक विशाल उस लड़की से मिलने के लिए उसके घर गया, उसने लड़की से कहा कि उसका मोबाइल खराब हो गया है उसे कॉल करना है। विशाल यह बात जानता कि लड़की के पास मोबाइल नहीं है वह अपने पिता का मोबाइल इस्तेमाल करती है।’

‘विशाल की बात सुन लड़की तुरंत घर के अंदर भागी और अपने पिता का मोबाइल लाकर उसको दे दिया। इस दौरान विशाल ने बड़ी ही चालाकी से लड़की से कहा कि उसे एक कप चाय चाहिए। लड़की अंदर चाय बनाने चली गई। इस दौरान विशाल ने अपनी प्रेमिका के पिता के मोबाइल से उनकी सिम निकाल कर अपने मोबाइल में लगा ली और एक ब्लॉक सिम उस मोबाइल में डाल दी’  

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

‘जब लड़की बाहर विशाल के लिए चाय लाई तो उसने कहा कि उसके पिता का मोबाइल ठीक से काम नहीं कर रहा है, शायद नेटवर्क की दिक्कत है, इसके बाद विशाल वहां से चला गया। इधर जब लड़की के पिता का मोबाइल नहीं चला तो वे काफी परेशान हो गए और दूसरे ही दिन मोबाइल लेकर नेटवर्क कंपनी के आउटलेट पहुंच गए। वहां उन्हें पता चला कि उनके मोबाइल में कोई दूसरा सिम पड़ा हुआ है। इसके बाद लड़की के पिता ने अपने पुराने नंबर पर ही एक दूसरा सिम लिया तो उस पर उन्हें तुरंत मैसेज आ गया। उस वक्त तक उनके अकाउंट से लाखों रुपये निकाले जा चुके थे। इसके साथ-साथ इनकी सिम से इंटरनेट बैंकिंग से सामान भी खरीदा गया था। वह तुरंत बैंक गए, वहां पता चला कि किसने उनकी सिम का इस्तेमाल कर खरीदारी की है।’

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

पिता को धीरे-धीरे सारा मामला समझ आ गया कि उनके साथ ठगी की गई है। उन्हें तुरंत गोविंद नगर थाने में केस दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर लिया। विशाल ने पूछताछ में सारा मामला बताया। इस पर डीसीपी सलमान ताज का कहना है कि विशाल ने अपनी प्रेमिका के पिता के मोबाइल नंबर से करीब 168000 की ठगी को अंजाम दिया, फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading