Connect with us

क्राइम

Call Forwarding Scam: ऑनलाइन ठगी का नया तरीका बना सकता है कंगाल! जानें बचने के तरीका

Published

on

Call Forwarding Scam: ऑनलाइन ठगी का नया तरीका बना सकता है कंगाल!, जानें बचने के तरीका

Call Forwarding Scam: ऑनलाइन स्कैम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर स्कैम (Cyber Scams) की बढ़ती लहर में साइबर फ्रॉड ने अब कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम के माध्यम से स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) को टारगेट करना शुरू कर दिया है।

ये जालसाज खुद को मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर (Mobile Network Operators) और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Providers) के ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों बताते हैं और यूजर्स का अकाउंट खाली करते हैं। स्कैमर्स ने मोबाइल फोन यूजर्स (Mobile Phone Users) को जाल में फंसाने के लिए यह नया तरीका खोज निकाला है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम क्या है और यह कैसे काम करता है।

ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस

कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम क्या है

कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम (Call Forwarding Scam) के तहत स्कैमर्स आपको अपने जाल में फंसाने के लिए खुद को मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर या इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Mobile Network Operators Or Internet Service Providers) बताएंगे। इसके साथ ही वे आपको बताएंगे कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है और आपके सिम कार्ड में कोई समस्या है। फिर वो इसका एक सॉल्यूशन बताएंगे। जिसमें आपको 401 से शुरू होने वाला एक नंबर डायल करने को कहेंगे। जैसे ही आप ऐसा करेंगे आपकी कॉल उनके नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगी। इसके बाद वे अकाउंट, जैसे मैसेजिंग ऐप या बैंक अकाउंट (Messaging App or Bank Account)  में लॉग इन करने का प्रयास करेंगे। ऐसे में ये स्कैमर्स आपकी कॉल एक्सेस करने के साथ ही आपके नंबर पर आने वाले ओटीपी (OTP) को भी आसानी से रिसीव कर सकते हैं।

ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका

आपको बता दें, इन दिनों साइबर क्रिमिनल्स ज्यादा हाईटेक हो गए है। शातिर स्कैमर्स (scammers) इस नए तरीके से आपके दूसरे अकाउंट में 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2 Factor Authentication) सेट कर देते है। जिससे अकाउंट का एक्सेस मिलना मुश्किल हो जाता है। वहीं, इन दिनों कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं जिसमें ये फ्रॉड फर्जी कॉलर आईडी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे लोग आसानी से इनके जाल में फंस जाते है। क्योंकि, यह दिखने में मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर की तरफ से कॉल किया गया हो ऐसे लगते हैं।

ALSO READ: देश में बन रहा एक नया जामताड़ा: 1 साल में जॉब लिंक झांसा देकर करीब 800 लोगों से ठगी, सस्ते लोन जैसे प्रलोभन दे रहे जालसाज

कैसे रहें सुरक्षित

कॉल फोरवडिंग स्कैम (Call Forwarding Scam) से आप खुद को बचा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले तो ये कि आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना होगा। फ्रॉड से बचने के लिए किसी कोड को अपने फोन से डायल ना करें, अगर कोई शख्स किसी कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बनकर आपको कॉल करता है, तो उसका नंबर कॉलर आईडी ऐप्स (Caller ID App) पर जरूर चेक करें।

साथ ही आप किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर तुरंत रिएक्ट ना करें और ना ही उनकी बातों में आए। समय-समय पर ध्यान दें कि कहीं आपका सिम हैक तो नहीं हुआ है। इसके लिए आप अपने नेटवर्क सर्विस प्रोवाइड के स्टोर पर जा सकते हैं। जहां आपको ये पता चल जाएगा कि सिम हैक हुआ है या नहीं।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading