Connect with us

क्राइम

Cyber Fraud: ब्रॉडबैंड स्पीड और 5जी के नाम पर लोगों को ठग रहे साइबर अपराधी, खाली हो सकता है आपका भी बैंक खाता!

Published

on

Cyber Fraud: ब्रॉडबैंड स्पीड और 5जी के नाम पर लोगों को ठग रहे साइबर अपराधी, खाली हो सकता है आपका भी बैंक खाता!

आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधी इतने शातिर हो गए है कि रोज ठगी के नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी ब्रॉडबैंड की स्पीड बढ़ाने या 5 जी नेटवर्क देने का कोई मैसेज आया है तो अलर्ट हो जाएं। क्योंकि, साइबर ठग इन लुभावने सुविधाओं को बताकर लोगों के बैंक खाते को खाली कर रहे हैं। साइबर ठगी से बचने के लिए साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है।

साइबर सेल के विशेषज्ञों ने बताया कि साइबर ठग ब्रॉडबैंड पर इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने और मोबाइल इंटरनेट स्पीड फास्ट करने का लोगों को झांसा देते है। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी पूछते हैं। जैसे ही ओटीपी उनके पास जाता है पीड़ित का ई-वॉलेट, मोबाइल नंबर और मैसेजिंग एप की पूरी जानकारी ठगों के पास पहुंच जाती है।

ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका

फोटो और वीडियो का हो सकता है दुरुपयोग

मोबाइल मैसेजिंग एप पर अगर टू वे वेरिफिकेशन नहीं होता तो ये साइबर ठग आसानी से यूजर के नंबर से एप अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर लेते है। इसके बाद यूजर्स का बैकअप भी ठग के पास पहुंच जाता है और फिर ठग यूजर की निजी तस्वीरें और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बड़ी रकम उनसे लेते हैं।

ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस

नुकसान से बचने के लिए शिकायत करें

साइबर सेल का कहना है कि अगर आपके साथ हुई है तो ठगी होने के 15 मिनट बाद 1930 पर शिकायत करते हैं तो खाता ब्लॉक कर पीड़ित को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकता है। साइबर सेल की वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

ऐसे करें बचाव

– किसी भी तरह के लुभावने ऑफर के लालच  में न आएं

– अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी ना शेयर करें।

–  पासवर्ड स्ट्रांग रखें।

– अगर कोई रुपये की मांग करता है, तो पहले जांच कर लें कही फ्रॉड तो नहीं है।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading