Connect with us

क्राइम

अब आधार कार्ड की मदद से लोगों को चूना लगा रहे साइबर अपराधी, ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका

Published

on

अब आधार कार्ड की मदद से लोगों को चूना लगा रहे साइबर अपराधी, ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका

सिम कार्ड से लेकर बैंक अकाउंट खुलने तक आधार कार्ड (Aadhar Card) का इस्तेमाल हर जगह हो रहा। यही कारण है कि साइबर ठगों (Cyber Frauds) के लिए आपके खाते से धन का भुगतान निकालने का बड़ा उपयोगी जरिया भी बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश की प्रमुख औद्योगिक नगरी कानपुर के लोग आधार कार्ड से भुगतान का विकल्प खुला छोड़ अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके हैं। आधार कार्ड से भुगतान का विकल्प लाक कर ही आप साइबर ठगी से बच सकते हैं।

आधार कार्ड हमारे अब हमारे जीवन का बड़ा आधार बन गया है। हर स्थान पर इसकी उपयोगिता बढ़ती ही जा रही है। इसका दुरुपयोग करने वालों की सक्रियता बढ़ने से लोग इन दिनों अपनी गाढ़ी कमाई भी गंवा दे रहे हैं। आधार कार्ड पर भुगतान का विकल्प लाक कर आप साइबर ठगों के निशाने पर आने से बच सकते हैं।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

अगर आपका बैंक खाता है और आप मकान की रजिस्ट्री करा चुके हैं तो फिर आपकी गाढ़ी कमाई खतरे में है। कानपुर में तो साइबर अपराधियों ने अब आधार कार्ड के जरिए बैंक खातों से रुपये निकालने का नया पैतरा अपनाया है। वह रजिस्ट्री दफ्तर से अंगूठे के चिह्न निकलवाकर उनकी कई रबर स्टैंप बनवाकर ठगी कर रहे हैं। इसमें तो आधार धारक के पास कोई ओटीपी भी नहीं आता और ठग आसानी से उनके खाते से रकम हड़प लेते हैं।

कानपुर के रेलबाजार थाना में साइबर थाने में एक महीने में आई 12 में से आठ शिकायतों की जांच में पता चला है कि आधारकार्ड के जरिये ही लाखों की ठगी हुई है। यहां पर लोगों के खाते से रकम तो निकल गई, लेकिन न तो उनके पास न तो कोई फोन काल, न ओटीपी आया न ही कोई लिंक अपलोड किया। अब साइबर अपराध रोकने के काम में लगे अधिकारियों का कहना है कि खाता धारक आधार से भुगतान के विकल्प को लॉक करके ठगी से बच सकते हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading