Saturday, June 3, 2023
Homeक्राइमसाइबर ठगी के नए तरीके से मचा हड़कंप, लोगों को भेज रहे...

साइबर ठगी के नए तरीके से मचा हड़कंप, लोगों को भेज रहे फर्जी पुलिस का नोटिस

आए दिन साइबर अपराधी डिजिटल वर्ल्ड में ‘नए तरीकों’ के साथ उतर रहे हैं। हाल ही के दिनों नें ठगी के ऐसे नए तरीके सामने आए हैं जिन्होंने राज्यों की पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। ये चुनौती है, पुलिस का लोगो लगा हुआ Fake Notice। जिसमें पीड़ित के पास पोर्नोग्राफी (Pornography)  और अन्य आपत्तिजनक कंटेंट (Offensive content) देखने के आरोप में कंप्यूटर लॉक (Computer Lock) होने का एक संदेश यानी मेसेज पहुंचता है।

साइबर अपराधियों ने नोटिस को कुछ इस तरह तैयार किया है कि देखने पर ये बिल्कुल पुलिस डिपार्टमेंट से भेजा हुआ ही लगता है। ये नोटिस उस वक्त आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर आता है। जब आपका इंटरनेट सर्फिंग पर होता है। इस नोटिस में लिखा होता है कि आपके कंप्यूटर की विंडो और उसमें मौजूद सभी फाइलों को लॉक कर दिया गया है। इसमें आपका नाम और पता भी लिखा होता है। उसके बाद ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया जाता है। इसके साथ ही आपको ये चेतावनी भी दी जाती है कि यदि आप समय सीमा के अंदर जुर्माना नहीं भरेंगे तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आपके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

ऐसे करें फेक नोटिस की पहचान

बता दें कि फेक नोटिस पर पुलिस का लोगो लगा होता है। इतना ही नहीं इस नोटिस में लिखा होता है कि भारत के कानून द्वारा प्रतिबंधित सामग्री (पोर्नोग्राफी साइटों) पर बार-बार जाने के कारण आपको इन साइटों पर ब्लॉक किया जाता है। इसके लिए आपको लीगल नोटिस (legal Notice) no. xxx के अनुसार 3000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। आप जुर्माना राशि किसी भी सुविधाजनक तरीके से भर सकते हैं। इसके बाद नीचे एक स्कैन कोड (Scan Code) के साथ ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के ऐप आधारित और बैंक की सभी जानकारी दी होती हैं।

गिरफ्तार का डर

ऐसे फेक नोटिस में शिकार को कन्वेंस करने के लिए एक वॉर्निंग मेसेज भी दिया जाता है। जिसे पढ़कर लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। उसमें लिखा होता है कि अगर वे जुर्माना नहीं भरेंगे तो उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके कंप्यूटर से सभी फाइलों को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं आपके खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा भी चलाया जाएगा। जुर्माना चुकाने की समय सीमा भी दी जाती है, जो कुछ घंटों की ही होती है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

कैसा होता है फेक नोटिस

* आपका पूरा नाम : ABCD

* आपका निवास स्थान: xxx

* आपका वर्तमान स्थान: xxx

* Window ऑपरेशन: लॉक कर दिया गया है

*कंप्यूटर की सभी फाइलें: लॉक कर दी गई हैं

*जुर्माना चुकाने के लिए xxxxx का इस्तमाल करें

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

फेक नोटिस से रहें सावधान

इस नए हथकंडे के बारे में पहले भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल और होम मिनिस्ट्री के साइबर क्राइम पोर्टल पर अवेयर किया जा चुका है। इस पर पुलिस का कहना है कि किसी को भी पुलिस की तरफ से ऐसा नोटिस नहीं भेजा जाता है। ये एक पेक नोटिस होता है। कभी भी फेक नोटिस से डरें नहीं और ना ही कभी ऑनलाइन पेमेंट करें। कोशिश करें कि हमेशा आपको कंप्यूटर और लैपटॉप एंटीवायरस से पूरी तरह से क्लीन हो। अगर इन सबके बावजूद आपके साथ ठगी होती है तो तुरंत अपने पास के पुलिस स्टेशन या नेशनल साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवा दें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments