Connect with us

क्राइम

SEBI का फर्जी लाइसेंस दिखाया और कर ली 37.27 लाख की साइबर ठगी

Published

on

साइबर क्रिमिनल्स लाखों करोड़ों की ठगी को अंजाम देने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। अब साइबर क्रिमिनल्स ने SEBI (Securities And Exchange Board Of India) का फर्जी लाइसेंस दिखाकर एक युवक को शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा दिया और उनसे 37 लाख 27 हजार रुपए की साइबर ठगी कर ली। Noida के रहने वाले युवक के साथ हुई इस ठगी के बाद साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ALSO READ: You Won’t Believe What Customs Found Inside These Liquor Boxes at IGI Airport!

पहले व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा फिर दिखाया SEBI का फर्जी लाइसेंस
Noida निवासी नितिन शर्मा ने Cyber Cell से शिकायत की है कि 9 जनवरी को उन्हें एक अज्ञात नंबर से एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसके बाद उन्हें इस ग्रुप पर एक Form भेजा गया और फॉर्म भरने के लिए कहा गया। जब उन्होंने फॉर्म भरा तो उनको विश्वास में लेने के लिए SEBI का एक फर्जी लाइसेंस भेजा गया। इसमें बताया गया कि Share Market में निवेश के लिए उनकी कंपनी को मान्यता प्राप्त है। इसके बाद अलग-अलग तरीके से धीरे-धीरे उनसे 37 लाख 27 हजार रुपए निवेश करा दिया। जब तक वह पैसे डालते रहे तब तक व्हाट्सएप ग्रुप पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) और बांबे स्टॉक एक्सचेंज का रियल टाइम डाटा भी दिखाई दे रहा था जिसमें मुनाफे की रकम को बताया जा रहा था। जब पीड़ित ने रकम की मांग की तब आरोपियों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया और व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर कर दिया। साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है।

ALSO READ: Exposed! Hyderabad Businessman Loses Rs 81,000 to Fake Government Loan Scam!

बरतें सावधानी

  • किसी भी अनजान व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप पर कोई जोड़ तो तुरंत ग्रुप छोड़ दें। नहीं तो साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
  • कोई भी कंपनी तुरंत या कम समय में आपको लाखों का मुनाफा नहीं दे सकती है इस कारण इस तरह के ऑफर को पहले अच्छे से परख लें।
  • किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप पर दिखाई दे रहे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज या मुंबई स्टॉक एक्सचेंज से जुड़े ग्राफ चार्ट पर विश्वास ना करें, यह झांसे में लेने के लिए फर्जी तरीके से बनाया जा रहा है।
  • किसी तरह के साइबर फ्रॉड होने पर आप तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading