Connect with us

क्राइम

काम की बात: Google से डिलीट करें अपनी निजी जानकारी, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Published

on

Google पर America के 8 राज्यों ने दर्ज कराई FIR, गूगल ने जताया विरोध

गूगल ने अब डाटा सेफ्टी (Data Safety) के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से गूगल सर्च रिजल्ट (Google search results)से डाटा को हटाने के लिए आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं। क्योंकि, कई बार हमारे सोशल मीडिया अकाउंट, मोबाइल नंबर, पता (घर का एड्रेस) और यहां तक की बैंक डिटेल भी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती हैं। यह समस्या तब बन जाती है जब ये डिटेल गूगल पर दिखने लगती हैं। आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गूगल सर्च रिजल्ट से ये पर्सनल डिटेल्स (Google Search Results) कैसे हटाएं।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

रिजल्ट्स अबाउट यू ( Results about you)

गूगल (Google) ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए रिजल्ट्स अबाउट यू (Results About You) की सुविधा शुरू हो गई है। इस फीचर्स (Features) की मदद से निजी जानकारी को गूगल से हटाया जा सकता है। इस फीचर्स की मदद से आप खुद अपनी पर्सनल जानकारी को हटा सकते हैं।

  • इसके लिए आपको गूगल सपोर्ट पेज (Google Support Page) पर विजीट करना होगा।
  •  इसके बाद फिर उस यूआरएल (URL) का उल्लेख करते हुए फॉर्म को पूरा भरना है, जिसे आप सर्च रिजल्ट से हटाना चाहते हैं।
  • इसमें आप एक साथ कई सारे यूआरएल (URL) भी इस फॉर्म में एड कर सकते हैं।
  • इसके बाद गूगल इन सभी पेज को वेरीफाई करेगा।
  • गूगल आपकी दी गई जानकारी सही होने पर उसे बंद कर देगा। हालांकि इस प्रोसेस में थोड़ा समय लग सकता है।

रिक्वेस्ट ऐसे ट्रैक करें

इस प्रक्रिया के बाद आप अपनी रिक्वेस्ट (Request) को ट्रैक (Track) कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल एप (Google app) पर जाकर (Results About You) पर जाना है और अपनी प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) पर क्लिक करते ही रिक्वेस्ट के स्टेटस को देख सकेंगे। इसके साथ ही यहां पर रिक्वेस्ट स्टेटस देखने के साथ आप नई रिमूव रिक्वेस्ट (Remove Request) भी एड कर सकते हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading