Connect with us

क्राइम

51 लाख की साइबर ठगी का निकाला UAE कनेक्शन, ग्वालियर पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

Published

on

I4C's Cyber Battle: Indian Cyber Fraud Reporting System Thwarts Rs 930 Crore in Scams, Registers 12.8 Lakh Complaints

एक रिटायर्ड महिला टीचर के साथ क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के नाम पर 51 लाख की साइबर ठगी में UAE कनेक्शन सामने आया है और इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने एक मास्टरमाइंड (Mastermind) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड के साथ कनेक्शन बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने एक दर्जन से अधिक Account को फ्रीज करा दिया है।

ALSO READ: वर्क फ्रॉम होम के लिए फॉन आए तो हो जाएं अलर्ट, उत्तराखंड STF ने 855 लोगों से 21 करोड़ ठगने वाले को दबोचा

यह है पूरा मामला, पुलिस ऐसे पहुंची मास्टरमाइंड तक
ग्वालियर की रहने वाली एक Retired Teacher आशा भटनागर के पास 14 मार्च को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था और फोन करने वाले ने खुद को Mumbai Crime Branch का अधिकारी बताया था। इसके बाद महिला को दो दिन तक साइबर क्रिमिनल्स ने हाउस अरेस्ट रखा और उनसे 51 लख रुपए की ऑनलाइन साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए एक Mastermind को गिरफ्तार कर लिया। ग्वालियर पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तब पता चला कि महिला टीचर के खाते से रकम जम्मू कश्मीर और गुजरात के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। इसके बाद पूरी राशि UAE के एक खाते में भेजी गई थी। जांच में पता चला कि जिस खाते में UAE के अकाउंट में रकम भेजी गई थी वह कुणाल जायसवाल नमक एक शख्स का खाता है। पुलिस का कहना है कि कुणाल टेक्निकल एक्सपर्ट (Technical Expert) है और वह छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। उसने UAE में अपनी एक कंपनी खोली थी और इस कंपनी में काम करने वाले लोगों के खाते खुलवाकर उन खातों को खुद ऑपरेट कर रहा था। इन्हीं खातों में साइबर फ्रॉड की रकम को ट्रांसफर करवाता था। इसके बाद इन खातों से खुद अपने खातों में रकम को ट्रांसफर कर लेता था।

ALSO READ: देश में बन रहा एक नया जामताड़ा: 1 साल में जॉब लिंक झांसा देकर करीब 800 लोगों से ठगी, सस्ते लोन जैसे प्रलोभन दे रहे जालसाज

International Activities की भी चल रही जांच
ग्वालियर पुलिस का कहना है कि इस बड़े फ्रॉड में इंटरनेशनल एक्टिविटीज (International Activities) हुई है। इस कारण इन्वेस्टिगेशन का बड़ा हिस्सा अभी बचा हुआ है और पुलिस गिरफ्तार आरोपी को जल्द रिमांड पर लेगी। पुलिस का कहना है कि साइबर फ्रॉड की रकम का बड़ा हिस्सा कई खातों से होते हुए निकला है। इस कारण उन खातों की जांच के साथ ही रकम की रिकवरी का प्रयास भी किया जा रहा है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading