Connect with us

क्राइम

क्या है हैकिंग? कौन हैं हैकर्स? कैसे पहुंचाते हैं हमें-आपको नुकसान? जानें-बचाव का तरीका

Published

on

Hackers के लिए आपका फोन हैक करना है बहुत ही आसान, इन 5 तरीकों को जानकर अपने स्मार्ट फोन को करें Safe

डिजिटल वर्ल्ड में इंसान फाइल से लेकर पेमेंट तक मोबाइल और इंटरनेट के सहारे कर रहा है। वह अपने फोन और कंप्यूटर में ऑफिस से संबंधित फाइल से लेकर बैंक डिटेल्स तक रखता है। हालांकि, बहुत कम लोगों को यह पता है कि उनके फोन में मौजूद डॉक्यूमेंट्स का बगैर उनकी जानकारी कोई एक्सेस कर सकता है। इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है और शायद उन्हें इसका पता भी न चले। ऐसा करने वाले को हैकर कहते हैं। उसे आपके सिस्टम को हैक करने के लिए देखने तक की जरूरत नहीं है। हाथ लगाना तो छोड़ दीजिए। वह आपके पासवर्ड को आसानी से ब्रेक कर सकता है।

हैकिंग की मदद से कोई इंसान केवल आपके डेटा को नहीं चुरा सकता, बल्कि आपके ऊपर नजर भी रख सकता है। आपसे मीलों दूर बैठकर फ्रंट कैमरे को एक्सेस कर सकता है। फोन की माइक से बातें सुन सकता है। आपकी फोन कॉल सुन सकता है। डेटा को स्टोर कर सकता है। आपके सोशल मीडिया अकाउंट से छेड़छाड़ कर सकता है। यह सब करने वाले इंसान को हैकर कहा जाता है।

ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

क्या करता है हैकर

हैकर किसी सिस्टम में सेंध लगाने के लिए गड़बड़ी ढूंढ़ता है। इसे कंप्यूटर की भाषा में बग कहा जाता। किसी कंप्यूटर प्रोग्राम में कोड़िंग एरर को बग कहा जाता है। यह सिस्टम को हैंग कराने से लेकर सॉफ्टवेयर या सिस्टम को क्रैश करा सकता है। इससे बचने के लिए अपने सिस्टम समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए।

हैकिंग से कैसे बचें

  • सिस्टम में एंटी-वायरस रखें। इसे अपडेट करते रहें।
  • इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त ब्राउजच के सिक्योरिटी फीचर्स ऑन रखें।
  • सिस्टम और ऐप्स को अपडेट करके रखें।
  • पासवर्ड मजबूत बनाएं। नंबर और लेटर्स का इस्तेमाल करें।
  • एक ही पासवर्ड हर अकाउंट में न रखें।
  • किसी अंजान वेबसाइट को एक्सेस करते वक्त प्राइवेट विंडो या इनकॉगनिटो का इस्तेमाल करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading