Connect with us

क्राइम

12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम में खरीद लिए 3.2 लाख के हथियार, मां के उड़े होश

Published

on

12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम में खरीद लिए 3.2 लाख के हथियार, मां के उड़े होश

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम्स के हथियारों के लिए 3.2 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर दिया। पेशे से शिक्षिका बच्चे की मां ने पुलिस से मामले की शिकायत की और बताया कि उनके खाते से 3.2 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।

जांच में पता चला कि टीचर के 12 वर्षीय लड़के ने ऑनलाइन गेम के लेवल बढ़ाने के लिए 3.2 लाख रुपये के हथियार खरीदे हैं। इसके एवज में पैसों की कटौती हुई है। तीन महीने के अंदर लड़के ने 278 ट्रांजेक्शन कर दिए। पुलिस के अनुसार ट्रांजेक्शन की भनक इसलिए नहीं लगी, क्योंकि पैसे कटने से पहले कोई ओटीपी नहीं आया। जब पूछताछ की गई, तो बच्चे ने बताया कि उसके ग्रुप में दो अन्य बच्चे भी खेलते हैं और अब संदेह है कि उन्होंने भी लाखों के ‘हथियार’ खरीदे हैं।

जानकारी के मुताबिक 25 जून को शिक्षिका ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जांच के दौरान पता चला कि शिक्षिका के मोबाइल फोन से ही 8 मार्च से लेकर 10 जून के बीच 278 ट्रांजेक्शन हुए हैं। पुलिस ने महिला टीचर को सुझाव दिया कि इस बारे में वह अपने बच्चे से बात करें। महिला यह जानकर दंग रह गई कि बेटा एक ऑनलाइन गेम खेलता था और उसमें लेवल बढ़ाने और अतिरिक्त सुविधाओं के लिए हथियार खरीदे और इसके लिए वित्तीय लेनदेन भी किया था। शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस ने अभिभावकों से बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की है।

Follow The420.in on FacebookTwitterLinkedInInstagramYouTube & Telegram