Saturday, June 3, 2023
Homeक्राइमCyber Attacks: देश के 73 फीसदी संगठन हुए साइबर हमलों के शिकार,...

Cyber Attacks: देश के 73 फीसदी संगठन हुए साइबर हमलों के शिकार, ऐसे वापस पा रहे डाटा

देश में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। साइबर सुरक्षा (Cybersecurity) के लिए काम कर रहे संगठन (Sophos) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि देश के लगभग 73 प्रतिशत संगठन ऐसे हैं जो साइबर हमलों के शिकार हो रहे हैं। पिछले साल यह संख्या सिर्फ 57 प्रतिशत थी, लेकिन इस साल इन मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन सभी संगठनों में से 44 फीसदी संगठनों ने अपना डाटा वापस पाने के लिए जालसाजों को फिरौती की रकम भी दी है। इसी साल जनवरी से मार्च के बीच हुए इस सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि साइबर अपराधियों ने सबसे ज्यादा उच्च शिक्षण संस्थान को ही अपना निशाना बनाया है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही कंपनियां फिरौती की रकम का भुगतान करने को तैयार हो गई, तो हमलावरों ने अपनी रकम को और बढ़ा दिया यानी दोगुना कर दिया। हालांकि, एक सप्ताह से एक महीने के अंदर  अलग-अलग संगठनों ने अपना डाटा पूरी तरह से रिकवर कर लिया। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उच्च शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी करीब 79 फीसदी संस्थाओं ने साइबर हमलों को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। जबकि दूसरे क्षेत्र के संगठनों ने इन हमलों के बारे में काफी कम जानकारी दी है। यह माना जा रहा है कि वित्तीय क्षेत्र के संगठनों ने सामने न आने के कारण ही इसकी पर्याप्त सूचना किसी से साझा नहीं की।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

ऐसे करें सुरक्षा

सोफोस से जुड़े साइबर हमलों के विशेषज्ञ का कहना है कि लगभग तीन चौथाई भारतीय संगठनों का यह मानना है कि एक सक्रिय घुसपैठ के पैटर्न को अनुभवी साइबर एक्सपर्ट मिनटों में पहचान सकते हैं और कार्रवाई कर संस्था को आसानी से बचा सकते हैं। इन दिनों संगठनों को एक प्रभावी सुरक्षा करने के लिए चौबीसों घंटे सावधान रहना चाहिए। ताकि किसी भी तरह का साइबर अटैक उनके संगठन को नुकसान ना पहुंचा सके।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments