Connect with us

Uncategorized

Cyber Crime : साइबर ठगों से सावधान! दिल्ली में तेजी से बढ़े मामले, पुलिस को रोज मिल रही हैं 650 शिकायतें

Published

on

Increasing cyber crime in Delhi over 650 cases on daily basis

डिजिटलीकरण के साथ ही देशभर में साइबर क्राइम के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम यूनिट के पास आय दिन औसत 650  शिकायतें आती हैं। साइबर ठग भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर न सिर्फ मोटी कमाई करते है,  बल्कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते है। कई मामले तो ऐसे भी आए है, जिसमें लोग परेशान होकर सुसाइड तक कर लेते हैँ। यही वजह है कि दिल्ली पुलिस साइबर ठगी के मामलों को लेकर बहुत अलर्ट है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइबर थाना हर जिले में बनाया गया है।  दिल्ली पुलिस की IFSO जालसाजों पर नकेल कस रही है।

ठगों द्वारा लोगों से पैसे ऐंठने के पैंतरे

आईएफएसओ यूनिट ने एक स्टडी कर लोगों से पैसे ऐंठने के 13 तरीकों को वर्गीकृत किया है।

1. फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं से ठगी की जाती है। फेक कॉल कर नौकरी लगाने का लालच देते है और फिर रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर एडवांस में रुपये जमा करते हैं।

2.  साइबर हैकर्स सोशल मीडिया के जरिये लोगों का अकाउंट हैक कर लेते हैं। इसके बाद पर्सनल डाटा के साथ छेड़छाड़ कर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करते है।

3. व्हाट्सएप पर आरोपी किसी बड़े नेता, अधिकारी या फिर रिश्तेदार की तस्वीर लगाकर वारदात करते हैं।

4. डेटिंग एप पर दोस्ती करने के बाद महंगे तोहफे भेजने के नाम पर वसूली की जाती है। जिसके बाद मासूम लोग जाल में फंसकर रुपये दे देते हैं।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

5. सोशल मीडिया पर हर्बल और दवा या बीज के नाम पर बिजनेस का सपना दिखाते है। इसके बाद मोटी रकम हथियाने के बाद संपर्क तोड़ देते है।

6. आरोपी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का लालच देते हैं। इसके बाद मोटा मुनाफा कमाते हैं और बाद में बचने के लिए नंबर को ब्लॉक कर देते हैं।

7. बिजली कटवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते हैं। बिजली के बिलों के लिंक भेजकर उनसे बिल जमा करने के लिए कहते है। जैसे ही लिंक पर क्लिक किया जाता है, अकाउंट पूरा साफ हो जाता है।

8.बैंक के केवाईसी कराने के नाम पर लोगों को लिंक एसएमएस, फेसबुक, व्हाटसअप पर शेयर किए जाते हैं। उनसे केवाईसी ऑनलाइन करने को कहते है।  व्यक्ति के उस लिंक पर क्लिक करते ही उसका पूरा खाता साफ हो जाता है।

9. फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जरूरत का सामान कम दामों पर बेचने का लुभावने ऑफर्स देकर ठगी की जाती है। रुपये लेने के बाद कोई सामान नहीं भेजा जाता है।

10. कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देते है। इसके बाद सारा डाटा लीक आरोपी के पास चला जाता है। रुपये न देने पर ठग उन्हें ब्लैकमेल करते है।  

11. पेंशन प्राप्त करने के लिए हर साल जीवन प्रमाणपत्र देना होता है। फेक कॉल कर आरोपी ऑनलाइन इसे देने का झांसा देकर लोगों को ठगते हैं।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

12.  आजकल ऑनलाइन काम के लिए टेक्निकल सपोर्ट की जरूरत होती है। जैसे ही व्यक्ति मदद के लिए अप्लाई करता है, फर्जी कॉल सेंटर मोटी रकम हथिया लेते है।

13. बीमा पॉलिसी या इंश्योरेंस पॉलिसी का कम प्रीमियम चुकाने के नाम पर लोगों से ठगी की जाती है।  इसके बाद उनका नंबर ब्लॉक कर दिया जाता है।

ALSO READ: करोड़पति लोगों से Fraud करने वाले IIT Engineer गिरोह के पांच जालसाज Arrest, हाई डिग्री होल्डर फ्रॉड ऐसे कर रहे थे ठगी

साइबर ठगों से ऐसे बचें

– किसी भी अनजाने लिंक पर तुरंत क्लिक न करें।

– अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर बातचीत न करें।

– फर्जी वेबसाइट पर अपनी जानकारी साझा न  करें।

– लुभावने ऑफर्स वाले मैसेज से बचें।

– लॉटरी वाले कॉल पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

– अज्ञात लोगों से एसएमएस करने से बचे।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading