Connect with us

क्राइम

मेवात बना नया Jamtara, 200 गांव में 10 हजार से अधिक Cyber Criminal

Published

on

मेवात बना नया Jamtara, 200 गांव में 10 हजार से अधिक Cyber Criminal

झारखंड के  Jamtara को पूरा देश Cyber Crime के लिए जानता है लेकिन अब Mewat का इलाका Jamtara को पीछे छोड़ने लगा है। दरअसल यूपी, हरियाणा और राजस्थान के मेवात इलाके में 200 से अधिक गांव में 10 हजार से अधिक  Cyber Criminal तीनों राज्यों के पुलिस के लिए मुसीबत बन गए हैं।

 इस इलाके में साइबर क्रिमिनल आपको किशोर से लेकर अधेड़ तक मिल जाएंगे और यह लोग Class लगा कर एक दूसरे को Cyber Fraud का तरीका बताते हैं और इसके बदले में फीस भी लेते हैं।

ALSO READ: बेरोजगारों के लिए Cyber Fraud का ऑनलाइन कोर्स, Scam और Porn Video बनाने की दी जा रही Training

तो जानिए मेवात के Cyber Criminal के बारे में

यूपी के मथुरा, हरियाणा के गुरुग्राम से लेकर नूह मेवात और राजस्थान के भरतपुर अलवर के इलाके को Mewat का इलाका कहा जाता है और यहां सैकड़ों की संख्या में मेवाती लोगों के गांव हैं। अब इस गांव में Cyber Fraud का धंधा एक बड़ा स्वरूप अख्तियार कर लिया है और गांव के लोग Cyber Fraud के तरीके बदल बदल कर साइबर फ्रॉड की वारदात को अंजाम देने लगे हैं।

पहले इस इलाके में सोने की ईंट के नाम पर ठगी करते थे और लोगों को बुलाकर उनसे लूटपाट करते थे। बाद में Social Sites और OLX पर ठगी का काम शुरू कर दिया। अब इन गांव के Cyber Criminal साइबर जालसाजी के अलग अलग तरीके अपनाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। Sextortion से लेकर लॉटरी निकलने के नाम से लोग ठगी कर Blackmail कर रहे हैं। इसके लिए अपने जानने वाले लोगों या रिश्तेदारों को बकायदा Training देते हैं और Training देने के एवज में कुछ फीस भी लेते हैं।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

पुलिस तैयार कर रही योजना

मथुरा के SSP अभिषेक यादव का कहना है कि मेवात के इलाके के कई गांव के लोगों के नाम Cyber Fraud में सामने आ रहे हैं और Cyber Fraud में शामिल लोगों का एक Database तैयार किया जा रहा है। इसके बाद उन लोगों का पता लगाया जाएगा जो इन आरोपियों को सिम उपलब्ध कराते हैं। दरअसल पुलिस ने मथुरा के कुछ गांव जैसे बाबूगढ़, लहचोरा, जंग हवेली, करा हरि आदि गांव के लोगों के बारे में पता लगा रही है जो Cyber Fraud में शामिल रहते हैं।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

इस तरह से करते हैं Cyber Fraud

– Social Media से नंबर लेकर Nude Video Call करना और उनसे Extortion मांगना।

– Bank कर्मचारी बनकर लोगों से बातचीत कर उनसे OTP मांग कर खाता खाली कर देना।

– Lottery निकलने का झांसा देकर Advance में रुपए अपने खाते में डलवा लेना।

– OLX पर सामान खरीदने और बेचने के नाम पर ठगी करना।

– Link भेज कर मोबाइल को Hack कर खाता खाली कर देना।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading