Connect with us

क्राइम

साइबर ठगों ने पैसे लौटाने के बदले मांगी न्यूड फोटो

Published

on

New Delhi : दिल्ली से सटे नोएडा की रहने वाली युवती से साइबर क्रिमिनलों ने न्यूड फोटो की डिमांड की है। जिससे युवती बुरी तरह परेशान है। दरअसल, इस युवती से जालसाजों ने दो बार ठगी करते हुए करीब 20 हजार रुपये ले लिए। पीड़ित युवती से फेसबुक पर लुभावने ऑफर का लिंक भेजकर पहले 2 हजार रुपये ठगे गए। इस ठगी के पैसों को वापस लाने के लिए उन्होंने इंटरनेट से फोनपे का हेल्पलाइन नंबर लिया। ये हेल्पलाइन नंबर भी साइबर जालसाजों का ही निकला। फोन करने पर जालसाजों ने खुद को कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव बताकर भरोसा जीत लिया। इसके बाद पैसे रिफंड करने का लिंक भेजकर युवती से करीब 18 हजार रुपये फिर ठग लिए। इस तरह कुछ मिनटों में दो बार ठगी की शिकार युवती अपनी गलती पर रोने लगीं और ठगों से पैसे लौटाने की बात कही। इस पर जालसाजों ने युवती से न्यूड फोटो की डिमांड कर डाली। जालसाजों ने कहा कि तुमने अगर न्यूड फोटो वॉट्सऐप पर भेज दी तो पैसे लौटा देंगे।

FB पर 1999 रुपये के लिंक ने फंसाया

पीड़ित नोएडा के सेक्टर 44 की रहने वाली हैं। वो सोशल मीडिया फेसबुक पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिन पहले ही इन्होंने फेसबुक पर एक लिंक देखा था। उस लिंक में 1999 रुपये के ऑफर मिलने का दावा किया गया था। इस लिंक को क्लिक करते ही फोनपे के जरिए 1999 रुपये कट गए। ये देखकर युवती हैरान हो गईं। उन्होंने पैसे रिफंड के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लिया। अब ये नंबर भी जालसाजों का ही था। जिसके चलते उनके साथ फिर से 18000 रुपये की ठगी हो गई।

युवती बोली भैया, वो बोले-भेजो न्यूड फोटो

 दो बार ठगी की शिकार होने पीड़ित युवती काफी परेशान हो गईं। इसके बाद जालसाजों के नंबर पर इमोशनल मैसेज भेजे। कई बार भैया कहकर पैसे लौटाने की बात कही। लेकिन जालसाजों पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके उलट जालसाजों ने कहा कि न्यूड फोटो भेजो तभी पैसे लौटाएंगे। इससे परेशान होकर युवती ने पति को जानकारी दी। युवती के पति ने नोएडा के सेक्टर 39 थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया है।
Continue Reading