Saturday, June 3, 2023
Homeक्राइमसाइबर क्रिमिनल ने DSO का लॉगिन आईडी किया Hack, ढाई हजार राशन...

साइबर क्रिमिनल ने DSO का लॉगिन आईडी किया Hack, ढाई हजार राशन कार्ड बना दिए

Cyber Criminals ने झारखंड के 3 जिलों के District Supply Officer (DSO)  के लॉग इन आईडी हैक कर Green Card को प्राथमिकता हाउसहोल्ड कार्ड (PHH) में बदल दिया। साइबर क्रिमिनल ने ढाई हजार से अधिक राशन कार्ड बना डाले। इस घटना के बाद State Government ने राज्य के डीएसओ की आईडी PDS System के लिए बंद कर दिया है और इस मामले की जांच कराई जा रही है।

झारखंड के देवघर, गिरिडीह और हजारीबाग के District Supply Officer की आईडी हैक कर राशन कार्ड बनाने का मामला सामने आया है और Cyber Criminals ने इन जिलों के डीएसओ का आईडी हैक कर भारी संख्या में ग्रीन राशन कार्ड को प्राथमिकता हाउसहोल्ड कार्ड में बदल दिया। इसके बाद State Headquarter ने अब जिलों के DSO की आईडी पीडीएस सिस्टम के लिए बंद कर दिया है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

साइबर क्रिमिनल ने गिरिडीह में ढाई हजार और हजारीबाग में 1000 से अधिक ग्रीन राशन कार्ड को PHH यानी प्राथमिकता हाउसहोल्ड कार्ड में बदल दिया जबकि राज्य में पीएचएच बनना बंद है। साइबर क्रिमिनल के इन घटनाओं के बाद अब राज्य में नया Ration Card बनने का काम भी बंद हो गया है और सरकार PDS System को अपडेट करने के बाद इसे दोबारा चालू करने की बात कह रही है।

ALSO READ : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

गौरतलब है कि झारखंड के कई जिलों में Cyber Criminals लगातार कई गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं जिससे आम लोगों के साथ-साथ सरकारी काम में भी बाधा हो रही है। पिछले दिनों झारखंड राज्य के कई बड़े अधिकारियों श्री भी Cyber Fraud  की घटनाएं हो चुकी है।

ID Hack कर रात को बनाए गए राशन कार्ड

Jharkhand Government की तरफ से की गई जांच के दौरान पता चला है कि गिरिडीह जिले में ढाई हजार से अधिक Green Card को पीएचएच कार्ड में कन्वर्ट कर दिया गया जो सभी कार्ड रात के 8:00 बजे के बाद ही बनाए गए हैं। जबकि सरकार की तरफ से Ration Card बनाने का काम काम 7:00 बजे तक ही होता है। आशंका जताई जा रही है कि गिरिडीह हजारीबाग के साथ-साथ राज्य के कई जिलों में भी ID Hack कर भारी मात्रा में राशन कार्ड बनाए गए हैं लेकिन अभी इसके बारे में कुछ जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। अब इस घटना के बाद से State Headquarter की तरफ से सभी जिलों के डिस्टिक सप्लाई ऑफीसर को अपने स्तर से राशन कार्ड की जांच कराने का आदेश दिया गया है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments