Thursday, March 23, 2023
Homeक्राइमलुटेरी दुल्हन के बाद Matrimony Sites पर सक्रिय हुए लुटेरे Cyber दूल्हे,...

लुटेरी दुल्हन के बाद Matrimony Sites पर सक्रिय हुए लुटेरे Cyber दूल्हे, ऐसे बचें भारतीय महिलाएं

यूपी से लेकर हरियाणा समेत अन्य राज्यों में शादी के अगले ही दिन परिवार को लूटकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन के विषय में आप ने अक्सर सुना होगा। पुलिस ने ऐसे गिरोह का भाड़ाफोड़ भी किया है। अब यूपी साइबर सेल टीम ने महिलाओं को शिकार बनाने वाले लुटेरे दूल्हे गैंग को दबोचा है। इस दूल्हे गैंग में नाइजीरियन शामिल हैं। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से करीब 300 भारतीय महिलाओं को अपना शिकार बना चुके हैं। आरोपी महिलाओं से अच्छी खासी रकम ठग कर उसे इंटरनेशनल मनी एक्सचेज से नाइजीरियर भेज देते हैं।

महिलाओं को ऐसे शिकार बनाते हैं आरोपी नाइजीरियन दूल्हे
सोशल मीडिया पर फर्जी नाम, फोटो और आईडी बनाकर नाइजीरियन गैंग के दूल्हे मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स से अपने लिए जीवनसाथी तलाश रही महिलाओं की जानकारी लेते हैं। आरोपी मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपना फर्जी प्रोफाइल भी बना लेते हैं। यहां पर आरोपी अपने लिए वर तलाश रही भारतीय महिलाओं के मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया पर डिटेल निकालकर उनसे संपर्क करते हैं। आरोपी चैटिंग कर संपर्क साधने के साथ ही अपनी पहचान एनआरआई Indo Canadian के रूप में कराते हैं।

और पढ़े: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

ऐसे लेते हैं महिलाओं को झांसे में
आरोपी महिलाओं के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार उनके साथ चैटिंग कर अपने जाल में फंसा लेते हैं। इसके बाद शादी का झांसा देकर उनसे बात करते हैं और एक दिन परेशानी बताकर पैसे की मांग करते हैं। इसी तरह यह गैंग दर्जनों महिलाओं को ठग चुका है।

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी उगली सच्चाई
इसी तरह एक महिला को अपना शिकार बनाकर 60 लाख रुपये ठगने वाले नाइजीरियन को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नाइजीरिया निवासी गरूबा के रूप में हुई है। आरोपी 2019 में 6 माह के विजा पर भारत में व्यापार करने आया था। इसके बाद फिर से मेडिकल विजा पर आया और यहां महिलाओं को अपना शिकार बनाने लगा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लैपटॉप, 7 मोबाइल फोन, 1 पासपोर्ट, फर्जी पहचान पत्र, इंटरपोल, नेशनल बैंक ऑफ दुबई के लेटर, भारत सरकार फंड रिलीज ऑर्डर आदि बरामद किये हैं।

और पढ़े: बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर IT Head से 88 Lakh रुपये ठगे, नोएडा पुलिस ने नाइजीरियन को किया गिरफ्तार, हुए चौकाने वाले खुलासे

Prof. Triveni Singh, Superintendent of Police, Cyber Crime, Uttar Pradesh
Prof. Triveni Singh, SP, Cyber Crime, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश साइबर एसपी त्रिवेणी सिंह बताते हैं कि नाइजीरियन गैंग मुख्य रूप से अपने लिए मैटरिमोनियल साइट्स पर जीवनसाथी तलाश रही महिलाओं को अपना शिकार बनाता है। ऐसे में महिलाएं सतर्क रहें

जरूर बरतें ये सावधानियां
-किसी भी मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर वैरिफाइड प्रोफाइल पर ही बात करें।
-पहले अच्छे से पुख्ता करें।
-सोशल मीडिया पर चैटिंग न करें परिवार व अन्य के जरिये मिलें।
-आईडी कार्ड से लेकर अन्य दूसरे तरीकों से वैरिफाई करें।
-परेशानी बताने या पैसे मांगने पर सतर्क हो जाये।
-किसी भी तरह का संदेह होने पर साइबर सेल को शिकायत दें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments