Connect with us

क्राइम

Deepfake AI Scam: अगर कोई न्यूड वीडियो भेजकर कर रहा ब्लैकमेल? यहां दर्ज करें शिकायत

Published

on

Sextortion Takes Another Life: Pune Teen Kills Self After Being Harassed, Blackmailed For Nude Video

देश भर में इन दिनों डीपफेक का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। इससे सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग भी डीपफेक का शिकार बनते हैं। साइबर फ्रॉड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लोगों की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करते है डीपफेक तस्वीरें और वीडियो बनाते हैं। इतना ही नहीं इसके बाद लोगों को उनकी न्यूड फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जाता है। जालसाज ऐसा करके लोगों को न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी भी देते हैं और उन्हें डिलीट करने के बदले मनमानी रकम मांगते हैं।

ALSO READ: देश में बन रहा एक नया जामताड़ा: 1 साल में जॉब लिंक झांसा देकर करीब 800 लोगों से ठगी, सस्ते लोन जैसे प्रलोभन दे रहे जालसाज

ऐसा होने के बाद बहुत सारे लोग डर जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि अब क्या करें? अगर किसी ने आपका न्यूड वीडियो या फोटो बना लिया है और धमकी दे रहा हो तो आपको तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन की मदद लेनी चाहिए। भारत सरकार ने साइबर क्रिमिनल्स से निपटने के लिए क्राइम हेल्पलाइन पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर जाकर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

साइबर सेल में शिकायत दर्ज कैसे करें?

– ब्लैकमेल करने वाले साइबर अपराधी के खिलाफ आप साइबर क्राइम पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
– अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको साइबर क्राइम हेल्पलाइन पोर्टल पर जाना होगा।
– इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को फॉलो करें।
– इसके बाद अकाउंट बन जाने के बाद लॉगइन करें।
– अपनी शिकायत दर्ज करने के दौरान घटना की डेट और टाइम की डिटेल्स जरूर बताएं।
इसके बाद वीडियो और स्क्रीनशॉट्स लेकर उसे सबूत के आधार पर अपलोड करें।

ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस

कंप्लेंट स्टेटस कैसे चेक करें

साइबर क्राइम पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करने के बाद एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट होगा। इसके बाद यहां आप आसानी से अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रैक योर कंप्लेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां एक्नॉलेजमेंट नंबर लिखने के बाद गेट ओटीपी पर टैप करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालने के बाद सबमिट पर टैप करें। इसके बाद आपकी शिकायत का स्टेटस आ जाएगा।

इंटरनेट से हटवाएं अपने न्यूड फोटो-वीडियो

अपनी न्यूड फोटो-वीडियो को इंटरनेट से हटवाने के लिए आप StopNCII.org वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर अपना केस रजिस्टर्ड करना होगा। इसके लिए आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी देनी होगी। इस कंपनी का दावा है कि वो बिना इजाजत के शेयर या अपलोड किए फोटो-वीडियो को इंटरनेट से हटा सकती है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading