क्राइम
खतरनाक है ये नया स्कैम, दिल्ली साइबर पुलिस ने घोटाले का किया भंडाफोड़, 4 लोग गिरफ्तार
जीबीएल गोल्ड एप (GBL Gold App) की फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले रैकेट का साइबर पुलिस (cyber police) ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को अरेस्ट किया है। इन्हें वडोदरा, दिल्ली और जीरकपुर पंजाब में छापा मारकर दबोचा गया। इनके पास से 42 डेबिट कार्ड,24 मोबाइल, 22 चेकबुक और एक लैपटॉप बरामद हुआ।
डीसीपी रवि कुमार सिंह के अनुसार, अखिल नेगी समयपुर बादली के रहने वाले ने 16 लाख की धोखाधड़ी के बारे में साइबर पुलिस स्टेशन (cyber police station) में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप (WhatsApp) पर एक ग्रुप बना था, जिसमें 2 लोग सोने के व्यापार के लिए स्टॉक की सिफारिशें देते थे। इसके साथ ही जीबीएल गोल्ड एप (GBL Gold app) डाउनलोड करने के लिए भी कहते थे। उनके अकाउंट से कई लेनदेन हुए। हाल ही में जब उन्होंने जीबीएल (GBL) पर बनाए गए खाते (Account) से 4 लाख निकालने की कोशिश की, तो वह नहीं निकल पाई।
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बैंक अकाउंट (bank account) में पंजीकृत मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकालकर उसका विश्लेषण किया। केस में पुलिस ने सबसे पहले सैम गोस्वामी उर्फ मंजीत गोस्वामी को गिरफ्तार किया और रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई और फिर वडोदरा में रेड कर एक फ्लैट से जसकीरत सिंह उर्फ जस्सी को पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्त में लिया।
Online Gold Trading के नाम पर ठगी
ऑनलाइन गोल्ड ट्रेडिंग स्कैम (Online gold trading scam) लोगों को ठगने का एक नया तरीका है। इस मॉड्यूल में शामिल शातिर लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp group) पर जीबीएल गोल्ड एप (GBL Gold app) का लिंक भेजकर उनसे उनलोड करवाते हैं। इसके बाद में उस प्लेटफॉर्म के माध्यम से सोने में निवेश करने के लिए लुभाते हैं। जाल में फंस चुके लोगों को उनका पैसा वॉलेट में दिखता है, लेकिन निकासी के समय उनका पैसा नहीं निकलता।