Connect with us

क्राइम

DRDO ने लॉन्च किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी पर ऑनलाइन कोर्स, जानिए कैसे करें अप्लाई

Published

on

DRDO ने लॉन्च किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी पर ऑनलाइन कोर्स, जानिए कैसे करें अप्लाई

सरकारी एजेंसी डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन(DRDO) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी (Artificial Intelligence and Cyber Security) के ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स लॉन्च किया है। साइबर सिक्योरिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर DRDO ने 16 हफ्ते और 12 सप्ताह के ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कोर्स को आप काफी कम समय में पढ़कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिफेंस के बारे में काफी कुछ जानकारी जान पाएंगे साथ ही आपको नई तकनीक से रूबरू होने का भी अवसर मिलेगा।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

ये रहेगा कोर्स का पाठ्यक्रम

साइबर सिक्योरिटी कोर्स (Cyber Security Course) को करने के लिए सभी प्रतिभागियों को करीब 200 घंटे के कठीन कोर्स कंटेंट से गुजरना पडे़गा। इसकी के साथ इस पूरे कोर्स की अवधी के दौरान आपको साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ ड्रोन, मैलवेयर एनालिसिस, एंट्री ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित कई अन्य विषयों के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। वहीं, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग के लिए करीब 120 घंटे का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। किसी भी विषय के छात्र और ग्रैजुएट आईटी युवा इन दोनों कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

ये होगी पूरे कोर्स की फीस

बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ऑनलाइन कोर्स को करने के लिए प्रतिभागियों को 29,500 रुपए फीस देनी होगी। वहीं, साइबर सिक्योरिटी कोर्स के लिए 35,000 रुपए भरने होंगे। दोनों ही ऑनलाइन कोर्स की हफ्ते में 5 दिन, 2 घंटे क्लास लगेगी। जब कोर्स सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा तो छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

कैसे करें अप्लाई

* कोर्स के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले DRDO की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in/ पर जाएं और वहां फॉर्म भरें।

* उसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट को सही तरह से अपलोड करें।

* फॉर्म की फीस को Online सबमिट करें।

* फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसे पूरी तरह जांच लें।

* 12 जून 2023 को दोनों ऑनलाइन कोर्स शुरू होंगे।

* 25 मई 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading