Connect with us

क्राइम

ड्रग्स के पैकेट में आपका आधार कार्ड है, क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर इंजीनियर से एक लाख की साइबर ठगी

Published

on

Fake Documents For Sale Busted: Scammers Website Generates Counterfeit Aadhaar and PAN Cards

ड्रग्स (Drugs) के पैकेट में आपका आधार कार्ड चिपका हुआ है, अब आपसे पूछताछ की जाएगी और आपको जेल जाना पड़ेगा। साइबर क्रिमिनल खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) का अधिकारी बताकर हल्द्वानी के एक इंजीनियर (Software Engineer) को डरा दिया और एक लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली। इस मामले की जांच हल्द्वानी पुलिस कर रही है।

स्काइप कॉल से बात कर इंजीनियर को डराया
हल्द्वानी निवासी निखिलेश गुणवंत पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक अप्रैल को उनके पास फोन कॉल पहुंची। बात करने वाले ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच ( Mumbai Crime Branch) का अधिकारी बताया। कहा कि ताइवान जा रहे एक कूरियर में निखिलेश का आधार कार्ड लगा है। उस कूरियर में मादक पदार्थ एमडीएमए, लैपटॉप और अन्य सामान है। इसके बाद जालसाज ने पहले मुंबई रिपोर्ट करने को कहा लेकिन न पहुंच पाने की स्थिति में स्काइप एप के माध्यम से वीडियो कॉल (Video Call) की। बंद कमरे से पारिवारिक और व्यावसायिक जानकारी प्राप्त की। इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स में उनसे एक लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

ऐसे बरतें सावधानी

  • किसी भी अनजान कॉल(Unknown Number) पर भरोसा ना करें और अपनी जानकारी शेयर ना करें।
  • पुलिस या प्रवर्तन एजेंसियां (Police & Enforcement Agencies) कभी किसी को कॉल कर या स्काई पर पूछताछ नहीं करती है। अगर इस तरह का कॉल आए तो इग्नोर करें।
  •  किसी भी व्यक्ति द्वारा कॉल कर डराने धमकाने पर कभी रकम का ट्रांजैक्शन (Transaction) ना करें।
  • अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन (Cyber Helpline) 1930 पर कॉल करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading