Connect with us

क्राइम

सोशल मीडिया पर Business Promotion के नाम पर हो रहा था फ्रॉड, नोएडा में Fake Call Centre  का हुआ खुलासा

Published

on

सोशल मीडिया पर Business Promotion के नाम पर हो रहा था फ्रॉड, नोएडा में Fake Call Centre का हुआ खुलासा

सोशल मीडिया पर Business और Startup को प्रमोट करने के नाम पर ठगी का धंधा चल रहा है। Cyber Criminals स्टार्टअप करने वालों से उनके बिजनेस को Promote करने के लिए जालसाजी कर रहे हैं। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ही Fake Call Centre का खुलासा किया है जहां से इस तरह की साइबर जालसाजी की जा रही थी।

जानिए, कैसे चल रहा था Fraud

नोएडा पुलिस की टीम ने रविवार को सेक्टर-3 के ई ब्लॉक में चल रहे Fake Call Centre में छापेमारी की और वहां से तीन Cyber Criminals को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जालसाजों की पहचान फरीदाबाद निवासी लोकेश कुमार सिंह व अरुण कुमार और सेक्टर-12 निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। ये आरोपी Fake Call Centre खोलकर कुछ युवक युवतियों को कॉलिंग के लिए हायर कर रखा था। ये जालसाज Just Dial व अन्य साइट से लेकर छोटे व्यापारियों व Startup करने वालों का नंबर लेते थे। इनसे इस कॉल सेंटर से संपर्क किया जाता था और उनके बिजनेस को Social Media पर प्रमोट करने का झांसा दिया जाता था।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

साथ ही YouTube, फेसबुक, Instagram आदि पर प्रमोट करने के लुभावने ऑफर देकर पैसे लेते थे।  व्यापारियों को विश्वास में लेने के लिए उन्हें एक Message भी भेजा जाता था। इसके बाद व्यापारियों के लिए कोई Promotion का काम नहीं करते थे। नोएडा में ये अलग-अलग Location पर कॉल सेंटर चलाते रहे हैं। इन जालसाजों ने कंपनी का Registration दिल्ली के लक्ष्मीनगर के एक पते पर करवाया हुआ था। नोएडा जोन के ADCP शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि पुलिस की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। ये जालसाज दो तरीके से Fraud कर रहे थे। पहले तो जिनसे प्रमोशन के पैसे लेते थे उनका काम नहीं करते थे। दूसरा कि जिन्हें कर्मचारी के रूप में रखते थे। उनको Salary नहीं देते थे।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

कर्मचारियों के साथ भी करते थे Fraud

Call Center चलाने वाले जालसाज  कॉल करने के लिये कुछ युवक युवतियों को Job पर रखते थे। इन युवक युवतियों को पहले महीने तो कुछ Salary देते थे। बाद में टार्गेट पूरा नहीं करने के नाम पर निकाल देते थे। यानि एक महीने की सैलरी देकर दो तीन महीने काम करा लेते थे। जब पीडि़त कर्मचारियों ने पुलिस से शिकायत की तब इस पूरे Fraud का पता चला।

Promotion के नाम पर देशभर के लोगों से कर रहे थे ठगी

Fake Call Centre चलाने वाले जालसाज नोएडा में बैठकर दूर के राज्यों व शहरों के लोगों को निशाना बनाते थे। इसके लिए जो भी Data इनके पास होता था। उन डेटा को पहले राज्य के हिसाब से अलग करते थे। इनके Promotion का पैकेज डेढ़ हजार रुपये से शुरू होता था और दस हजार रुपये तक होता था। कई बार अलग अलग पैकेज के नाम पर अधिक रकम ले लेते थे। ये आरोपी दूर के लोगों के साथ इस लिए ठगी करते थे, ताकि कोई शिकायत करने Noida आसानी से न आ सके।

5 साल में 500 से अधिक लोगों के साथ हुआ Fraud

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये जालसाज वर्ष 2018 से इस तरह के Fraud कर रहे थे। ये आरोपी अलग अलग स्थानों व शहरों पर दफ्तर खोलकर ठगी को अंजाम दे रहे थे। प्राथमिक जांच में अभी पता चला है कि हाल में इन लोगों ने Business Promotion के नाम पर अयोध्या निवासी दिलीप, नई दिल्ली निवासी वसीम, सोनू मेंहदी, फैसल हुसैन आदि से लाखों रुपये की ठगी की है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading