Connect with us

क्राइम

AnyDesk एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाला गैगेस्टर गिरफ्तार, तरीका जान रह जाएंगे दंग

Published

on

AnyDesk एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाला गैगेस्टर गिरफ्तार, तरीका जान रह जाएंगे दंग

ज्यादातर लोग ऑनलाइन खरीदारी या बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करने  के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते है। ऐसे में अगर आपके पास एनीडेस्क मोबाइल एप का लिंक फॉरवर्ड होकर आए तो सावधान हो जाएं। यह मोबाइल ऐप आपके बैंक खाते से पैसे उड़ा सकता है। बता दें शातिर साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगी के लिए एनीडेस्क (AnyDesk) ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वाराणसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। विनोद शर्मा (ग्राम कुशहा) का कहना है कि साइबर ठगों ने  कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कराकर उनके मोबाइल को  हैक कर लिया। इसके बाद खाते से करीब 520516 रुपये की धोखाधड़ी की।

ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस

गैगेस्टर गिरफ्तार

घटना के बाद उन्होंने साइबर क्राइम लखनऊ में शिकायत दर्ज की। जिसके बाद पुलिस ने अपराधी को साक्ष्यों के आधार पर वाराणसी सिटी गेट के सामने से गिरफ्तार कर लिया। अपराधी के पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक कीपैड मोबाइल फोन, 12 चेक बुक, एटीएम कार्ड 4, मिले है।

अपराध का तरीका

पूछताछ में अपराधी ने बताया, ” मैं स्नातक किया हूं और अपराध की दुनिया में वर्ष 2001 में ही आ गया था, वर्ष 2001 में गंभीर मारपीट में जेल गया था, उसके बाद मै सन 2016 में अपने भांजे का मर्डर कर किया था। इसके बाद वर्ष 2020 में जनपद अयोध्या से चोरी व धोखाधड़ी मैं जेल गया था। इसके बाद वर्ष 2021 में थाना देवघर टाउन से मै धोखाधड़ी के केस में देवघर जेल गया था, यही पर मेरी मुलाकात अफजल अंसारी व सागीर अंसारी नाम के दो साइबर अपराधियों से हुई और फिर मै जेल से बाहर आने के बाद मै साइबर अपराध में पूरी तरह से लिप्त हो गया। मैने साइबर अपराध सीखने के लिए व साइबर फ्रॉड कैसे किया जा रहा है इसके लिए देवघर, धनबाद, पश्चिम बंगाल, खूंटी झारखण्ड आदि के साइबर अपराधियों से मिला।  इसके बाद में लोगों के नंबर से खातों में इंटरनेट बैंकिंग चालू करके ट्रांजेक्शन करता था। जिस व्यक्ति के नाम से खाता खुलवाता था उसे 5,000/- रुपये से 10,000/- रुपये तक देता था। पीड़ित को फोन कर धोखे से उसके खाते का एक्सेस लेकर मेरे द्वारा खोले गये खाता में पैसा डलवाते था, जिसे हम आपस में बांट लेते थे”।

ALSO READ: साइबर ठगों ने जालंधर के उद्योगपति की पत्नी से की लाखों की ठगी, तरीका जान हैरान हो जाएंगे आप

ऐसे करें बचाव

– किसी भी तरह के लुभावने ऑफर के लालच  में न आएं

– अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी ना शेयर करें।

–  पासवर्ड स्ट्रांग रखें।

– अगर कोई रुपये की मांग करता है, तो पहले जांच कर लें कही फ्रॉड तो नहीं है।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading