Connect with us

क्राइम

गेम खेलने के चक्कर में बच्चे ने कर दिया लोन एप इंस्टॉल, अब पूरा परिवार हो रहा परेशान

Published

on

गेम खेलने के चक्कर में बच्चे ने कर दिया लोन एप इंस्टॉल, अब पूरा परिवार हो रहा परेशान

अनीशा कुमारी: गाजियाबाद के विजयनगर में गेम खेलने के चक्कर में जल्दीबाजी में एक बच्चे ने गलती से लोन एप को इंस्टॉल कर दिया। इसके बाद बच्चे के पिता के खाते में 3900 रुपये आ गए। जब बच्चे के पिता ने पैसे खाते में आने के बारे में पता किया तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया।

इसके कुछ दिन बाद जब लोन एप की तरफ से फोन आया और 7000 रुपये की मांग की तो पता चला कि बच्चे ने गलती से एप इंस्टॉल कर दिया था। कई बार फोन करने के बाद बच्चे के पिता ने 7000 रुपये वापस कर दिए लेकिन अब भी लगातार उन्हें धमकी मिल रही है और अधिक पैसों की मांग हो रही है।

पैसे नहीं देने के बाद अब आरोपी उनका फोटो मॉफ्र्ड कर अश्लील फोटो उनके दोस्तों व परिवारों को भेज रहा है। इससे पूरा परिवार परेशान हो रहा है और इस मामले की शिकायत पुलिस से की है।

इसी तरह गाजियाबाद के बागू के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्होंने गलती से एक लिंक को क्लिक कर दिया था। तो अपने आप उनका उनका मोबाइल नंबर, आधार नंबर अपने आप रजिस्टर्ड हो गया। इसके बाद उनके और उनके परिवार के लोगों के पास लोन को लेकर मैसेज आने लगे। धीरे धीरे आरोपियों ने पैसों की डिमांड की और कहा कि तुमलोगों ने लोन लिया है।

उसे वापस करो। जब परिवार के लोगों ने मना किया तो उनके पड़ोसी व रिश्तेदारों के पास इस परिवार को लेकार गलत बातें व लोन चोर आदि कहर मैसेज भेजे जा रहे हैं।

ऐसे बरतें सावधानी

– बच्चों को मोबाइल इस्तेमाल करने की छूट जरूरत के मुताबिक ही दें।

– जब बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल करते हों तो उन पर नजर रखें कि वे क्या देख रहे हैं।

– अपने मोबाइल पर आने वाले किसी तरह के लिंक को क्लिक नहीं करें।

– लोन एप के नाम पर लगातार जालसाजी हो रही है , इस कारण इस तरह के एप से बचें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading