Saturday, June 3, 2023
Homeक्राइम104  YouTube Channel और 6 Website के खिलाफ भारत सरकार की बड़ी...

104  YouTube Channel और 6 Website के खिलाफ भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या है आरोप

भारत सरकार ने 104 YouTube Channel और छह Website  के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए बंद कर दिया है। इन पर कई संगीन आरोप हैं। भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने Rajyasabha  में Question Hour के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि Government Of India देश के खिलाफ मुहिम चलाने वाले व समाज में भ्रम और भय फैलाने के मामले में आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है। Central Government  ने राज्यसभा में कहा कि देश के खिलाफ मुहिम चलाने वाले और समाज में भ्रम और भय फैलाने को लेकर यूट्यूब के 104 चैनल के साथ ही Twitter के पांच अकाउंट और छह वेबसाइट के खिलाफ IT Act कानून के तहत कार्यवाही की गई है।

ALSO READ : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में जवाब देते हुए बताया कि 45 वीडियो, Facebook  के चार अकाउंट, Instagram  के तीन और Twitter के पांच अकाउंट के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है और इसके साथ ही दो ऐप को भी प्रतिबंधित किया गया है। अनुराग ठाकुर ने जोर देकर कहा कि ऐसे मामलों में भारत सरकार संबंधित Agencies को पत्र लिखती है और वही कार्यवाही करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे कई मामलों में कार्यवाही की है और जरूरत पड़ने पर आगे भी कार्यवाही जारी रखेगी।

ALSO READ: Cyber Crime क्या हैं? कितने प्रकार के होते है Cyber Crime

फर्जी खबरों पर YouTube को चैनल हटाने का निर्देश

Government Of India  ने यूट्यूब से फर्जी खबरें प्रसारित कर रहे 3 चैनलों को हटाने के निर्देश दिए हैं इनमें आज तक लाइव, न्यूज़ हेडलाइंस और सरकार अपडेट्स नामक यह Channel सरकारी योजनाओं से जुड़ी झूठी और भ्रामक खबरें चला रहे थे। यह चैनल विज्ञापन और फर्जी खबरों से पैसे भी बना रहे थे। तीनों चैनल के कुल 33 लाख Subscribers  है और इनके वीडियो को 30 करोड़ बार देखा गया है। PIB की तरफ से इन चैनलों का पर्दाफाश किया गया था और यह भी स्पष्ट किया गया है कि आज तक लाइव यूट्यूब चैनल इंडिया टुडे ग्रुप समूह से जुड़ा नहीं है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments