Connect with us

क्राइम

घर बैठे नौकरी और अच्छी कमाई का लालच बना रहा ठगी का शिकार

Published

on

घर बैठे नौकरी और अच्छी कमाई का लालच बना रहा ठगी का शिकार

विदेशी नंबरों से आया कॉल उठाने के बाद आपको घर बैठे नौकरी अच्छी कमाई का लालच साइबर ठगी का शिकार बना सकता है।

भोपाल के एक परिवार ने ऐसे ही लालच में फंसकर लाखों रूपये गंवा दिए। जीवन की जमा पूंजी ठगों के हाथों में जाने के बाद परिवार ने जान दे दी। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आपको समझना होगा कि फ्री और सस्ते ऑफर के लालच में आप अपने रूपये गंवा सकते हैं। इसी तरह के गिरोह के जाल में फंसकर भोपाल के एक परिवार ने जान गंवाई।

ALSO READ: देखिये कैसे यह लड़की कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर कर रही है धोखाधड़ी, कॉल और व्हाट्सएप पर दिया जा रहा पैसे जीतने का लालच, रहें सावधान

यूट्यूब पर वीडियो लाइक और शेयर का कोई पैसा नहीं मिलता है। अगर इस तरह से आपको कोई पैसे देने का लालच दे रहा है तो उसकी नजर आपके पैसे पर है।

इसको अंजाम देने के लिए टेलीग्राम ऐप का उपयोग विदेशों में बैठे ठग करते हैं। अपको टेलीग्राम ऐप के ग्रुप में यूट्यूब के वीडियो लाइक और शेयर कराएंगे इसके बदले में कुछ रूपये भी देंगे। आपका भरोसा जीतने के बाद वोही लोग आपके रूपये लेकर गायब हो जाएंगे।

होता ऐसे है कि सबसे पहले शातिर लोगों से विदेशी नंबरों से कॉल करते हैं और टेलीग्राम पर आने के लिए कहते हैं। टेलीग्राम ग्रुप में अपको जोड़ेंगे और यूट्यूब पर वीडियो लाइक और शेयर करने के लिए आपको भुगतान करेंगे।

ALSO READ: बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर IT Head से 88 Lakh रुपये ठगे, नोएडा पुलिस ने नाइजीरियन को किया गिरफ्तार, हुए चौकाने वाले खुलासे

आपका लालच बढ़ने के बाद और कमाई का लालच देंगे और आपसे एक मोटी रकम निवेश कराएंगे। मोटी रकम निवेश कराने के बाद विदेशों में बैठे लोग आपके पैसे मांगने पर आपको टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर देंगे। टेलीग्राम ग्रुप से बाहर होने पर आपको ठगी की जानकारी होगी। इसके बाद लाख कोशिशों के बाद भी आपकी रकम आपको वापस नहीं मिल सकेगी।

वर्क फ्रॉम होम बना सबसे सफल जरिया

कोरोना में लगे लॉकडाउन के बाद वर्क फ्रॉम होम का कल्चर तेजी से बढ़ा है। घर बैठे कम समय की नौकरी में ज्यादा कमाई का लालच देकर ठग घटना करते हैं। कामकाजी लोगों की प्रोफाइल को सोशल मीडिया पर खोजते हैं। पूरी जानकारी जुटाने के बाद उनको उनकी जरूरत के हिसाब से काम दिया जाता है। महंगाई के चलते हर कोई काम करना मुनासिब समझता है और वर्क फ्रॉम होम और पार्ट टाइम जॉब के लालच में लोग जल्दी फंस जाते हैं।

टेलीग्राम ऐप घटना के लिए ठगों की पहली पसंद

टेलीग्राम पर दोनों ओर के मैसेजों को डिलीट किया जा सकता है। इस ऐप के प्लेटफार्म पर पुलिस भी कम सक्रिय है। इस पर चैनल बनाना आसान है और कोई बाध्यता भी नहीं हैं।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

इस तरह करें बचाव

-सोशल मीडिया पर बेची जा रहे किसी भी प्रोडक्ट या दी जा रही नौकरी के बहकावे में ना आए।

-किसी भी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन संपर्क में न आएं।

– किसी भी विदेशी नंबर से कॉल या मैसेज आने पर उसे नजर अंदाज करें।

– यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने का किसी को पैसा नहीं मिलता है।

-विदेशी नंबर से कॉल या मैसेज आने पर उनको तुरंत ही ब्लॉक लिस्ट में डालें।

– ऐसे नंबरों से कॉल, मैसेज आने पर शिकायत या ठगी की घटना होने पर up.gov.cybercrime.in वेबसाइट या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करें।

– मोबाइल पर किसी भी बैंक खाते या अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading