Connect with us

क्राइम

जानें सलमान कैसे बना इंटरनेशनल साइबर क्राइम गिरोह का सरदार, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Published

on

जानें सलमान कैसे बना इंटरनेशनल साइबर क्राइम गिरोह का सरदार, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली व गोपालगंज की पुलिस (Delhi Police) के हाथ बड़ी कमियाबी लगी है। दो साल पहले साऊदी अरब से नौकरी छोड़ साइबर अपराधी बने सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर ठगी से उसने बहुत सारी संपत्ति अर्जित की है। इतना ही नहीं बरौली में स्थित उसका आलीशान मकान देखकर हर कोई दंग हो जाता है। पुरे गांव में उसके जैसा मकान किसी के पास नहीं है। जब साइबर अपराध के मामले उसे गिरफ्तार किया गया तब लोगों को उसकी सच्चाई पता चली।

उसकी गिरफ्तारी के बाद से लोगों में उसे लेकर कई तरह की चर्चाएं भी की जा रही है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

सलमान के मददगार पर पुलिस की नजर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साइबर अपराध में सलमान के परिवार के साथ-साथ और भी कई लोग शामिल हैं। उसके गिरोह के लोगों की पहचान कर उनकी तमाम गतिविधियों पर दिल्ली व गोपालगंज की पुलिस ने अपनी नज़र बनाई हुई है। जानकारी के मुताबिक, चर्चा है कि सलमान की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके परिजन और कई रिश्तेदार अपना घर को छोड़कर भाग गए हैं। इतना ही नहीं, कई लोगों के मोबाइल बंद होने की भी आशंका जताई जा रही है। गोपालगंज पुलिस की मदद से दिल्ली साइबर सेल की रडार पर अब सलमान के सभी शागिर्द हैं। बहरहाल, पुलिस साइबर बदमाशों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

दो साल पहले साऊदी अरब से नौकरी छोड़ साइबर अपराधी बने सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

ALSO READ: देखिये कैसे यह लड़की कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर कर रही है धोखाधड़ी, कॉल और व्हाट्सएप पर दिया जा रहा पैसे जीतने का लालच, रहें सावधान

ऐसे वारदात को देता था अंजाम

बताया जा रहा है कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) में रहने के कारण उसका दुबई (Dubai) के साइबर बदमाशों (Cyber Fraud) के साथ संपर्क बन गया था।

इसके बाद वह पूरे दो साल बाद अपने घर आया और साइबर ठगी को अंजाम देने लगा। इस गिरोह में उसके साथ कई अन्य लोग भी शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड (International Cyber Fraud) का सरगना सलमान अली (Salman Ali) गिरोह में हैंडलर के तौर पर काम करता था। साथ ही गिरोह के दूसरे लोगों को ट्रेनिंग भी दिया करता था।

क्या-क्या हुआ बरामद

बीते 14 जुलाई को पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार हुए सलमान अली के पास से करीब दस मोबाइल फोन (Mobile Phone), दो लैपटॉप (Laptop), एक वाईफाई डिवाइस (Wifi Device), 17 सिम कार्ड, 18 डेबिट कार्ड व पासपोर्ट समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए थे।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading