क्राइम
कैसे रखे खुद को Cyber Safe: फॉलो करे ये सेफ्टी टिप्स

- सभी Accounts के लिए Same Password का उपयोग ना करें. Password को Copy/Mobile/Computer etc. में save न करे. अपने Personal Information जैसे Date of Birth, Name, Mobile Number आदि किसी के साथ Share ना करें. Password Change करते समय Old Password से New Password एकदम Change रखे।
- किसी भी Unknown Person द्वारा किसी भी Government Service के बारे में दी गई Information के आधार पर आप उस व्यक्ति से अपने Bank Account से सम्बंधित Information Share न करे।
- कोई Unknown Person आपको प्रधानमंत्री योजना के नाम पर आवास/बेरोजगारी भत्ता दिलवाने के लिए आपसे आपकी Bank Account/Aadhar Card etc. से सम्बंधित Information मांगता है तो उसे कोई भी जानकारी न दें।
- यदि Shopkeeper/Corona & Blood Test Centre से Unknown Person WhatsApp के द्वारा (Army/BSF/Air Force/Police Person etc. बनकर) समान की list भेजकर या Test Report के कुछ देर बाद आपको Payment करने के लिए QR Code/Payment link भेजता है, तो आप Verify किये बिना कोई भी Payment न करें।
- किसी भी Unknown Person के द्वारा OLX के माध्यम से सस्ती चीजें Buy/Sell के लिए रुपये भेजने/प्राप्त करने के लिए QR Code/link etc. को Verify किये बिना Share न करें।
- यदि आपने Online Order Cancel किया है तो आपको उसके Cancel होने की Information SMS/Call से मिलती है, यदि कोई Unknown Person आपसे Money refund कराने की बात करता है तो उसे कोई भी जानकारी न दें।
- यदि आपके पास Facebook, Instagram etc. पर किसी Unknown Person की Friend Request आती है तो उसे Verify किये बिना Accept न करें अन्यथा आपको Blackmail किया जा सकता है।
- किसी भी Application को Install करते समय उसकी Policy के बारे में जान लें एवं जल्दबाजी में किसी भी Application की कोई Terms and Conditions को Follow न करें।
- KYC/Money refund/I’D Password recover etc. के नाम पर कभी भी ANYDESK or Team Viewer, Quick Support आदि Application Download न करें, इस तरह के Application से Fraudsters आपके Mobile/Computer का Access लेकर आपके UPI PIN, Password, Bank Details etc. की जानकरी प्राप्त कर धोखाधड़ी करते हैं।
- किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कभी भी Google पर उपलब्ध Customer Care Mobile Numbers का प्रयोग न करें। Cyber Crime Incident की सूचना cybercrime.gov.in Portal पर registered करें और अधिक जानने के लिए Twitter, YouTube, Facebook, Instagram, Koo और LinkedIn पर @CyberDost को follow करें।

The writer: Ankit Kumar, Constable, Cyber HQ, Lucknow