Connect with us

क्राइम

Dating Apps पर Partner की तलाश कर रहे है, तो हो जाए, सावधान वरना हो सकते है, Cyber Crime  का शिकार

Published

on

Dating Apps पर Partner की तलाश कर रहे है, तो हो जाए, सावधान वरना हो सकते है, Cyber Crime  का शिकार

Dating Apps पर Partner की तलाश कर रहे है, तो हो जाए, सावधान वरना हो सकते है, Cyber Crime  का शिकार

Digital Technology ने हर काम को बेहद आसान बना दिया। अब लोग अपने Partner की तलाश करने के लिए Dating Apps का इस्तेमाल कर रहे है।

आपको ऐसे बहुत से Couple मिल जाएंगे जिन्होंने अपने Partner को Dating Apps के माध्यम से ढूंढा है। लेकिन Dating Apps का अनुभव सबके लिए सही हो ऐसा संभव नहीं है। बहुत से लोगों Dating Apps पर Cyber Crime का शिकार भी हो रहे है ।

Internet पर Bumble, Tinder, TrulyMadly, OkCupid और Grindr  जैसे 100 से अधिक Dating Apps है । जहा पर लड़के, लड़कियों को अपने Partner की तलाश रहती है । कुछ लड़के, लड़किया तो वास्तव मे Partner की तलाश मे ही इन Platform  का इस्तेमाल करते है। लेकिन बहुत से लड़के लड़किया ऐसे होते है । जो प्यार के नाम पर opposite gender को अपने जाल मे फसाने का काम कर रहे है।

Dating Apps  related Important Information

•            अगर आप Dating Apps  का इस्तेमाल करते है तो बिना किसी जानकारी के हर व्यक्ति से Friendship करने से बचें।

•            Dating Apps  पर अगर आपकी Friendship किसी Unknown Person से हो जाती है। तो जल्दबाजी में आकर उसके साथ अपनी Personal Information Share न करे।

•            Dating Apps  पर Friendship होने के बाद अगर आपसे कोई Help के नाम पर Money की Demand  करता है तो Alert हो जाइये।

•            Dating Apps  पर अगर कोई Unknown Person Friendship होने बाद आपको दुख भरी story सुनाकर आपसे किसी प्रकार की Demand करता है। तो ऐसे लोगों से बचें

•            अगर कोई आपकी बहुत ज्यादा तारीफ कर रहा है तब भी आप Alert रहे। क्योंकि चुना हमेशा मीठी बातों से ही लगाया जाता है।

•            अगर आपको Dating Apps पर कोई Partner मिल गया है या मिल गई है तो इसकी Information अपने Close Friends को जरूर दे।

•            Dating Apps पर Friendship होने के बाद अगर कोई Unknown Person आपको Blackmail या Torcher  कर रहा है तो इसकी सूचना District Cyber Cell में जरूर दे।

•            अगर आपने गलती से Personal Infomation जैसे कि Study Documents, Bank Account या किसी भी प्रकार की Personal Information दे दी है। तो उसका Proof देने के लिए Certificates या Other Documents न दे।

•            Chat का Record or Backup जरूर रखे।

Dating Apps पर Account खोलने से पहले क्या करें?

•            आप जिस भी Dating Apps पर Account बना रहे पहले उस platform  के बारे मे जांच करे कि ये platform सही भी है या नहीं। Apps के बारे मे जानने के लिए उसके Review पढे। Download की संख्या देखे अगर Download  की संख्या करोड़ों मे है तो ही उस पर भरोसा करे।

•            Direct Google से Download किये गए App पर भरोसा न करे। App को हमेशा Google Play Store या Apple Play Store से ही Download करे।

•            Dating Apps पर शुरुआत मे Account बनाते समय कभी भी उसमे Personal Information share न करे। Mobile Number ऐसा  Share करे जो जरूरत पड़ने पर उसे बंद करने पर आपको Problem न हो।

•            Account बनाते समय Personal Details जैसे कि Email ID,Mobile Number, Social Media Account Name etc. Share न करे।

•            Dating App पर login करने के लिए अपने Personal Facebook Account से login करने से बचे। उसके लिए एक अलग से Email ID बना ले। जिसमे आपका किसी प्रकार का Data न हो।

•            अगर आपको बार बार SMS or Mail में दिए गए link पर click करके App Download करने की सलाह दी जा रही है, तो ऐसे में भूलकर कर भी link पर click करके App Download न करे।

•            Dating App पर Account बनाने के बाद Social Media पर लगी हुई Profile Photo को Dating App पर न लगाए। ऐसा करने से कोई भी Unknown Person आपको photo Internet पर Search करके आपकी Personal Information पता कर सकता है। Fraud करने वाले इस Information का गलत फायदा उठाते है।

•            Dating App पर हर व्यक्ति गलत नहीं होता लेकिन किसी भी Unknown Person से Friendship करने से पहले उसके बारे में सही जांच करे।

Dating App पर Partner मिलने के बाद क्या ध्यान रखे।

•            Dating App पर जब आपको अपना Partner मिल जाता है तो फिर से दोबारा इसकी जांच करें कि आप जिसे अपना Partner समझ रहे वो सही भी है या नहीं

•            Dating App पर मिलने वाला Partner Married है या नहीं इसकी भी जांच करें।

•            Dating App पर अगर आपको अपना Partner मिल जाता है तो उसे एकदम से अपना Personal Number न दे।

•            Dating App पर मिलने वाले Person के Personal Group Chat का हिस्सा न बनें

•            अपनी Photo देने से बचे

•            Video Call पर बात करने समय Private Parts show करने से बचें।

•            पैसों का लेन देन करने से दूर रहे अगर कोई पैसों की Demand करता है तो Alert हो जाए।

•            Dating App Relationship मे पड़कर expensive gift के लालच मे न आए अगर आप अपने relation को लेकर सच मे serious है तो इसकी Informatin घरवालों को दे l

•            Dating App का इस्तेमाल करते है तो किसी कि भी Profile, like करने से पहले ये जरूर देख ले कि Profile Verified  भी है या नहीं

•            अगर आपकी Profile किसी Partner से Match हो जाती है तो Profile मे दी गई जानकारी दूसरे Social Media Platform से मिलाकर Check करे।

•            Dating App के माध्यम से Partner मिलने के बाद अगर आप उसके साथ Date पर जाने का Plan बनाते है तो Starting में हमेशा Public Place पर ही मिले। Location की Information अपने Close Friend को जरूर दे।

•            आप जिस भी Dating App Partner के साथ Date पर जाने का Plan बना रहे है पहले उसके बारे में अच्छे से जान ले। आजकल Date के बहाने बुलाकर Gang rape या rape जैसी घटनाएं भी सामने आ रही है।

•            Friendship हो जाने के बाद अगर कोई आपको बातों मे फसाकर Personal Photo की मांग करता है तो ऐसी गलती न करे। बाद मे आपको Blackmail किया जाएगा सामने वाला आपसे जैसी भी Demand करेगा आपको उसे पूरा करना होगा। वरना आपके Personal Photo Internet पर Viral करने की धमकी दी जाएगी।

•            Online Dating App के माध्यम से मिलने वाले लोगों को अपने सही Address के बारे में नहीं बताना चाहिए

Cyber Crime Incident की सूचना cybercrime.gov.in Portal पर registered  करें और अधिक जानने के लिए Twitter, YouTube, Facebook, Instagram, Koo और LinkedIn पर @CyberDost को follow करें।

Ankit Kumar, Constable, Cyber HQ, Lucknow
Ankit Kumar, Constable, Cyber HQ, Lucknow

The writer: Ankit Kumar, Constable, Cyber HQ, Lucknow

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading