Connect with us

क्राइम

इंटरनेट पर सामने आया अब तक का सबसे बड़ा स्कैम, Cyber Criminals ने इस तरीके से लगाया लोगों को 187 अरब रुपये से भी ज्यादा का चूना

Published

on

इंटरनेट पर सामने आया अब तक का सबसे बड़ा स्कैम, Cyber Criminals ने इस तरीके से लगाया लोगों को 187 अरब रुपये से भी ज्यादा का चूना

आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग आम हो गया है। देश ही नहीं दुनिया भर के करीब 70 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। घर या ऑफिस में बैठकर इंटरनेट चलाना भी सुरक्षित नहीं है। इसकी वजह है साइबर अपराधियों का हमला, जो वह घर बैठे अलग-अलग पैतरे इस्तेमाल कर आप को वित्तीय नुकसान पहुंचाने में करते हैं। साइबर अपराधियों ने लोगों को चूना लगाने के लिए ऐसे कई पैतरों का इस्तेमाल किया है। इन्हीं में से एक है बिजनेस ईमेल स्कैम। इस स्कैम से साइबर ठगों ने लोगों को करीब 187 अरब रुपये का
नुकसान पहुंचाया है।

दरअसल, साइबर अपराधियों द्वारा बिजनेस ईमेल स्कैम हमला सबसे बड़ा और खतरनाक तरीके का स्कैम था। इस स्कैम से साइबर ठग बिजनेस मैन से लेकर व्यक्तिगत दोनों ही तरह के लोगों को अपना शिकार बनाते थे। आरोपी सीधा उन अकाउंट्स को निशाना बनाते थे। जिनसे रुपयों का ट्रांसफर किया जाता था। उन्हें अपना टार्गेट बनाया। इस तरह से ठगों ने साल 2021 में लोगों को करीब 2.4 अरब डॉलर यानि 187 अरब रुपये का चूना लगाया। इस में 59 प्रतिशत अमेरिकी, 38 प्रतिशत यूके और करीब 3 प्रतिशत दूसरे देशों के लोग ठगी का शिकार हुए। जिनका सारा रुपया साइबर ठग डकार गये।

ALSO READ: OTP नहीं बताने पर साइबर जालसाज ने की तारीफ, इसके बाद भी Account कर दिया खाली। जानिए क्या हुआ

ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे साइबर ठग
साइबर अपराधी बिजनेस ईमेल स्कैम को अंजाम देने के लिए स्पूफिंग या फिर अपने पर्सनल ईमेल का इस्तेमाल कर चुके हैं। वहीं अब हैकर्स वर्चुअल मीटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर हैकिंग कर रहे हैं। इन के जरिये हैकर्स बिजनेस मैन की साख का पता लगाते हैं। इसके बाद फ्रॉड वायर्ड ट्रांसफर करते हैं। हैकर इस फ्रॉडेंट वायर ट्रांसफर्स को आनन फानन में क्रिप्टो करेंसी वॉलेट में ट्रांसफर कर देते हैं।

ALSO READ: 4 महीने पहले बहन की हुई शादी, Cyber Criminal ने जीजा बता कर HR युवती को भेज दिया link, जानिए फिर क्या हुआ

निवेश के नाम पर बनाते हैं बेवकूफ
वहीं साइबर ठग साइबर क्राइम इन्वेस्टमेंट स्कैम को अंजाम देकर लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। हैकर्स ने अपने इस स्कैम से भी लोगों को काफी चूना लगाया है। इस स्कैम में साइबर अपराधी निवेशकों को निवेश की लत जानकारी देकर उन्हें भारी भरकम रिटर्न दिलाने के लालच में फंसा लेते है। निवेशकों को अपने साथ हुई इस ठगी का पता शिकार हो जाने पर लगता है। साइबर ठग अब तक रिटायरमेंट, पॉजी, पिरामिड और 401K के स्कैम में लोगों को ठग चुके हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading