Connect with us

क्राइम

Job देने के नाम पर खुलवाया खाता, पहले ही दिन 80 लाख  का Cyber Fraud

Published

on

Job देने के नाम पर खुलवाया खाता, पहले ही दिन 80 लाख का Cyber Fraud

Cyber Criminals ठगी करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। अब साइबर क्रिमिनल Patanjali समेत अन्य जगह पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उनका Documents ले लेते हैं और डॉक्यूमेंट से खाता खुलवा कर उन खातों को Cyber Fraud में इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आया है। इसमें पटना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य Criminals की पहचान कर रही है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

पतंजलि में नौकरी के नाम पर खुलवाते हैं Bank Account

साइबर क्रिमिनल का एक नया Cyber Gang पटना में हाल के दिनों में काफी Active हो गया है जो पटना और आसपास के लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से उनका Documents ले लेता है। फिर उसी डॉक्यूमेंट के आधार पर जालसाज बैंकों में Account खुलवा कर उस खाते को Cyber Fraud के दूसरे गिरोह को बेच देता है। इसके एवज में आरोपी मोटी रकम वसूल ता है।

ALSO READ : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

पटना के कंकड़बाग इलाके में एक ऐसा ही मामला का पता चला तो इस गिरोह के बारे में पुलिस को जानकारी हुई। दरअसल पटना के रहने वाले एक युवक ने नालंदा के दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि Patanjali में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके Documents के आधार पर साइबर क्रिमिनल ने Axis Bank में खाता खुलवाया था। खाता खुलवाने के बाद इस खाते को साइबर फ्रॉड को बेच दिया और पहले ही दिन इस खाते से 80 लाख का Transaction हुआ।

ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

जब इस मामले की जांच की गई तो पुलिस को इस तरह के कई Accounts की जानकारी मिली फिर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार  कर लिया।

इन खातों को बेचते भी हैं और Cyber Fraud की रकम भी मंगवाते हैं

पटना पुलिस की जांच में पता चला है कि साइबर अपराधियों के बीच फर्जी बैंक अकाउंट की काफी Demand है। इस कारण पटना के इस गैंग का काफी डिमांड है और इस गैंग के लोग दो तरीके से काम करते हैं। पहला तरीका यह थी फर्जी खातों का इस्तेमाल यह आरोपी खुद भी Cyber Fraud में करते हैं। दूसरा तरीका यह है कि इन फर्जी खातों को दूसरे Cyber Gang को मोटी रकम में बेच देते हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading