Connect with us

क्राइम

Blued Dating App के जरिए लोगों के साथ करते थे लूटपाट, पुलिस ने 1 बदमाश को धर दबोचा

Published

on

Blued Dating App के जरिए लोगों के साथ करते थे लूटपाट, पुलिस ने 1 बदमाश को धर दबोचा

नोएडा: देश भर में साइबर क्राइम (Cybercrime) के मामले बढ़ते ही जा रही है, साइबर आपराधी रोज नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे है। इसको देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है। ताजा मामला दिल्ली-एनसीआर के नोएडा का है। नोएडा कोतवाली सेक्टर-58 में पुलिस की बदमाशों के साथ बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार यह बदमाश Blued App के जरिए युवकों के साथ दोस्ती करता था और फिर उनके साथ लूटपाट भी करता था। इसके साथ ही वह राहगीरों से मोबाइल फोन और चेन स्नेचिंग करते थे। बताया जा रहा है कि सूचना के आधार पर पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने इनका पीछा किया।


वहीं पीछ कर रही पुलिस पर बदमाशों ने फायर शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद बदमाश बाइक से नीचे गिर गया. वहीं दूसरा बदमाश मौके से फारर हो गया है। पकड़ा गया बदमाश आशु जाट गैंग का दीपांशु बताया जा रहा है। इसके पास से लूट के नौ मोबाइल फोन, एक बाइक, एक तमंचा बरामद किया गया है।


वहीं पुलिल अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि पकड़ा गए बदमाश का नाम दीपांशु है, जोकि आशु जाट गैंग का सदस्य है। जिसने अपने साथियों के साथ लूट समेत कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube