Thursday, March 23, 2023
Homeक्राइमइस साल भारतीय Cyber Criminals ने Americans से ठग लिए 10 अरब...

इस साल भारतीय Cyber Criminals ने Americans से ठग लिए 10 अरब डॉलर, USA ने दिल्ली में तैनात किया एक Officer

भारत में बैठे Cyber Criminals दुनिया भर के लोगों के साथ साइबर ठगी कर रहे हैं। यह बात तो आप जानते ही हैं लेकिन भारतीय Cyber Criminals ने इस साल Americans ( अमेरिकी नागरिकों)  से इतनी राशि की ठगी की है कि आप चौक जायेंगे।

जी हां भारत के साइबर क्रिमिनल ने इस साल अमेरिकी लोगों से 10 अरब डॉलर से अधिक की ठगी की है यह बात अमेरिकी फेडरल जांच एजेंसी एफबीआई (Federal Bureau Of Investigation) की रिपोर्ट में सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में रहने वाले Senior Citizens को सबसे अधिक निशाना बनाया गया है।


ALSO READ: गाजियाबाद के Cyber Criminals ने अमेरिका के 500 लोगों से ठग लिए 200 करोड़


Fake Call Centre साइबर क्रिमिनल का हथियार

FBI रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी की घटनाओं को Fake Call Centre के जरिए अंजाम दिया गया और इन कॉल सेंटर में बैठे साइबर क्रिमिनल अपने फोन के जरिए Americans को चुना लगाया है।

अवैध कॉल सेंटर चलाने वाले इन Criminals के निशाने पर Senior Citizens होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 के 11 महीने में अमेरिकी नागरिकों से 10.2 अरब डॉलर ठगे जा चुके हैं जोकि बीते साल के मुकाबले यह आंकड़ा 47 फ़ीसदी ज्यादा है। 2021 में कुल 6.9 अरब डॉलर की ठगी की गई थी।

USA के लिए इस चिंताजनक आंकड़े के बाद FBI ने अब नई दिल्ली स्थित अपने दूतावास में एक अस्थाई अधिकारी को तैनात किया है जो Interpol, CBI व अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम करता है और इसका मकसद ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करना और USA से भेजे जा रहे धन को बीच में ही रोक देना है।


ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून


USA Ambassy में सुहेल दाऊद की हुई है तैनाती

Cyber Fraud के लगातार घटनाओं के बाद USA Government की तरफ से दिल्ली के Ambassy में सुहेल दाऊद नामक एक अधिकारी को तैनात किया है जो FBI के दक्षिण एशिया प्रमुख है। उन्होंने एक भारतीय अंग्रेजी अखबार के साथ इंटरव्यू में बताया कि धोखाधड़ी के जिन मामलों की जांच की गई है उसमें सबसे अधिक प्रेम संबंधों के बहाने से ठगी हुई है। इनमें बड़ी संख्या में Senior Citizens शामिल है। वही तकनीकी मदद उपलब्ध कराने के नाम पर भी काफी साइबर ठगी हुई है और इनमें 1 साल में 128% की वृद्धि देखी गई है।


ALSO READ : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR


इंडिया में भी Cyber Crime के बढ़ते मामले चिंताजनक

हाल में ही Ministry Of Home Affairs की ओर से एक जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में साइबर अपराधों में भारी वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में रोजाना Cyber Crime की 1500 से अधिक शिकायतें मिलती है जिनमें लगभग 30 मामलों में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

गृह मंत्रालय द्वारा लोकसभा में दिए गए आंकड़ों में बताया गया है कि 30 अगस्त 2019 को भारत सरकार ने नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल शुरू किया था जहां Cyber Crime की शिकायत की जा सकती है। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक 1 जनवरी 2020 से 7 दिसंबर 2022 के बीच देश में 16 लाख से अधिक Cyber Crime की शिकायत की गई इनमें से केवल 32 हजार से अधिक मामलों में एफ आई आर दर्ज हुई।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments